कम खर्च में कैसे करें नए साल में गोवा की सैर

गोवा एक ऐसी जगह है, जहां एक बार जाकर लोग अपनी लाइफ को बिना किसी टेंसन के जीना चाहते हैं. कई बार पूरी तैयारी करने के बाद भी लोग नहीं जा पाते हैं. कभी समय तो कभी पैसे की दिक्कत सामने आ जाती है. अगर आप भी इस नए साल को गोवा में सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो पैसों की चिंता ना करें और अपने बैग को पैक कर लें. कम खर्च में ही आप गोवा के मजे उठा सकते हैं.

गोवा की सैर

अगर आप चाहें तो आप अपने पॉकेट मनी में ही नये साल में गोवा घूम सकते हैं. नये साल में गोवा देसी और विदेशी पर्यटकों से भरा रहता है. ढेर सारे लाइव कॉन्सर्ट, पार्टी आदि पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं. नये साल के दौरान गोवा काफी महंगा रहता है, लेकिन हम आपको कुछ ऐसे खास टिप्स देने जा रहे हैं, जहां आप अपने पॉकेट फ्रेंडली बजट में गोवा घूम आएंगे.

1984 सिख दंगों से जुड़े कांग्रेस के दो नाम, एक को मिला सीएम पद…दूसरे को उम्रकैद की सजा

गोवा जाने के टिप्स

फ्लाइट की बजाए ट्रेन या बस पकड़े. इसमें कोई दो राय नहीं है कि फ्लाइट जल्दी पहुंचाती है, लेकिन जनाब ट्रेन और बस में भी यात्रा करके गोवा ट्रिप को यादगार बनाया जा सकता है.

महंगे होटल की बजाए हॉस्टल या होम स्टे में ठहरे, ये होटल के मुकाबले सस्ते भी होतें हैं और सुविधाएं भी अच्छी होती हैं. अगर आप सोच रहे हैं, ये गंदे होंगे तो ऐसा नहीं, यहां सफाई का खास ध्यान रखा जाता है.

इस अनोखी महिला का रहस्य है इतना भयानक जिसे जानकर काँप जाएगी आपकी रूह…

अगर आप बियर या फेनी पीना चाहते तो शो ऑफ को जेब में रखिए और किसी भी रोड साइड शॉप से बियर या फेनी खरीद सकते हैं.

खाना गोवा में खाना ज्यादा महंगा नहीं है, लेकिन इसके लिए एक अच्छा और सस्ता ढाबा ढूंढना होगा, जहां आप सस्ते दामों में सी फ़ूड और शाकाहरी खाने का लुत्फ उठा सकते हैं.

पार्टी नये साल के दौरान गोवा में कई जगह पार्टियां और लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट आयोजित होते हैं, जिनमे एंट्री फ्री होती है.

LIVE TV