गोल्फ : शुभांकर शर्मा ने स्कॉटिश ओपन में की शानदार वापसी

नार्थ बेर्विक। भारत के उभरते हुए गोल्फ खिलाड़ी शुभांकर शर्मा ने यहां अर्बेदीन इंवेस्टमेंट स्कॉटिश ओपन के दूसरे दिन शानदार वापसी की है और पहले दौर के औसत प्रदर्शन को सुधारा है। शुभांकर ने टूर्नामेंट के दूसरे दिन शनिवार को कट हासिल किया और 66 का स्कोर अपने खाते में डाला। पहले दिन उन्होंने 71 का पार स्कोर किया था। वहीं भारत के दो अन्य खिलाड़ी एस.एस. पी चौरसिया और गगनजीत भुल्लर कट हासिल नहीं कर सके। चौरसिया संयुक्त रूप से 124वें स्थान पर रहे जबकि भुल्लर ने संयुक्त रूप से 154वां स्थान हासिल किया।

इंग्लैंड के ली स्लैट्री पहले स्थान पर। उनके साथ दक्षिण अफ्रीका के एरिक वान रूयेन और आस्ट्रिया के र्बेनाड वेइस्र्बेगर भी संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहे।

शुभांकर ने मध्यांतर से पहले तीन बर्डी लगाईं। मध्यांतर के बाद 11वें होल पर बर्डी ने शुभांकर का कट दिला दिया था। 12 से 17वें होल तक शुभांकर ने अपने कट स्कोर को बचाने रखने के लिए अच्छा खेल खेला और 18वें होल पर बर्डी लगाकर कट पक्का कर लिया।

कश्मीर में अलगावादियों की वजह से रोकी गई अमरनाथ यात्रा

शुभांकर ने एक भी बोगी नहीं लगाई और दो दिन के बाद उनका कुल स्कोर 137 रहा।

इस टूुर्नामेंट का भारत में आधिकारिक प्रसारण डीस्पोर्ट पर हो रहा है।

LIVE TV