भारतीयों की पहली पसंद गोलगप्पों की कीमत दिल्ली में इस जगह है 750 रुपये, जानें क्या है खास

स्ट्रीट फूड में गोलगप्पे भारतीयों की पहली पसंद में गिने जाते हैं. मुंबई से लेकर दिल्ली तक इसका तीखा और खट्टा-मीठा स्वाद लोगों की जुबान पर चढ़ चुका है. यह बड़ी आसानी से 10-20 रुपये प्रति प्लेट कहीं भी मिल जाते हैं. दिल्ली-एनसीआर के बड़े मॉल्स में भी इनकी कीमत 40-50 रुपये से ज्यादा नहीं है.

भारतीयों की पहली पसंद गोलगप्पों की कीमत दिल्ली में इस जगह है 750 रुपये, जानें क्या है खास

हालांकि दिल्ली में एक जगह ऐसी भी है जहां 10-20 रुपये में बिकने वाले गोलगप्पों की कीमत 750 रुपये है. गोलगप्पों का यह रेट शायद बिना खाए ही आपके दांत खट्टे कर दे.

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर तलाक के बाद दूसरी शादी की कर रही हैं तैयारी

पानी-पूरी का यह स्पेशल रेस्टोरेंट नई दिल्ली एयरोसिटी में है. यहां गोलगप्पे की एक प्लेट का रेट 750 रुपये है, जिसमें सिर्फ चार गोलगप्पे मिलते हैं. यानी एक गोलगप्पा आपका करीब 187 रुपये का पड़ेगा.

वैसे तो इन गोलगप्पों का रेट 600 रुपये है, लेकिन 18 प्रतिशत जीएसटी लगने के बाद गोलगप्पे की एक प्लेट का रेट 708 रुपये हो जाता है. इसके ऊपर रेस्टोरेंट अलग से कुछ चार्ज लेता है जिसके बाद इसकी कीमत 750 रुपये हो जाती है.

आखिर क्यों पाकिस्तान ने भारत की इफ्तार पार्टी में मेहमानों को धमकाया , जाने मामला…

वैसे तो यह गोलगप्पा दिखने में एकदम साधारण है. गोलगप्पे के अंदर भरा स्टफ आलू, खट्टी-मीठी चटनी, छोले और दही होती है. इसके साथ ही जायके के लिए कैवियर इनिटेशन दिया जाता है, जो उसके स्वाद को थोड़ा अलग बनाने का काम करता है.

LIVE TV