गोरखपुर से लखनऊ जा रही देवरिया डिपो की बस में लगी आग, ऐसे टला ये बड़ा हादसा

 लखनऊ जा रही देवरिया डिपो की बस में बुधवार को छात्रसंघ चौराहा और पैडलेगंज चौराहा के बीच अचानक आग लग गई। स्टेयरिंग के नीचे तारों से चिंगारी और धुआं उठते देख चालक-परिचालक सहित यात्रियों के होश उड़ गए। चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को रोक लिया। आनन-फानन यात्री नीचे उतरे। चालक ने यात्रियों के सहयोग से जलते तारों पर पानी डालकर आग पर काबू पा लिया। इसके साथ ही एक बड़़ी़ दुर्घटना टल गई।

छात्रसंघ चौराहा से पैडलेगंज के बीच हुई दुर्घटना

बस देवरिया से चलकर दोपहर 12 बजे गोरखपुर पहुंची थी। 1.45 बजे के आसपास लखनऊ के लिए रवाना हुई। पैडलेगंज चौराहा से पहले अचानक तार से चिंगारी उठने लगी। अभी लोग कुछ समझ पाते कि बस के अंदर धुआं भर गया। कुछ देर के लिए यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। बस में सवार करीब 40 यात्री काफी देर तक सड़क पर खड़े रहे। 

परिचालक सुभाष चंद्र सोनकर के अनुसार समय रहते आग बुझ गई। कोई हानि नहीं पहुंची है। शार्ट सर्किट से आग लग गई थी। अगर समय रहते बस स्टार्ट हो गई तो यात्रियों को लेकर लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। अन्यथा दूसरी बस की व्यवस्था कर यात्रियों को लखनऊ भेजेंगे। संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है।

LIVE TV