गोरखपुर-बस्‍ती मंडल में कोरोना से अब तक 347 लोगों की हो चुकी मौत, 29839 लोग हो चुके संक्रमित

कोरोना से मरने वालों की संख्‍या लगातार बढ़ती जा रही है। गोरखपुर-बस्‍ती मंडल में कोरोना से अब तक 347 लोगों की मौत हो चुकी है और 29839 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें सर्वाधिक संख्‍या गोरखपुर की है। अकेले गोरखपुर जनपद में 138 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमितों की संख्‍या दस हजार के पार हो गई है। बस्‍ती मंडल में कोरोना की रफ्तार उतनी नही है जितनी गोरखपुर मंडल में हैं। हालांकि बस्‍ती मंडज में तीन ही जिले हैं बावजूद इसके वहां पर 104 लोगों की मौत हो चुकी है।

गोरखपुर मंडल में 243 की मौत और 20992 संक्रमित

जहां तक गोरखपुर मंडल की बात है तो मंडल के सभी चारो जिले में कोरोना से अब तक 243 लोगों की मौत हो चुकी है और 20992 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जहां तक गोरखपुर जिले की बात है तो संक्रमितों की संख्या अब 10 हजार पार गई है। अब तक कुल 10210 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 138 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि इनमें से 7089 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इस समय जनपद में कुल 2983 सक्रिय रोगी हैं। देवरिया जिले में भी कोरोना संक्रमितों की संख्‍या लगातार बढ़ती जा रही है। यहां पर कोरोना से अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी तरह से संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 4154 हो गई है। जबकि कुशीनगर जिले में अब तक कुल 3351 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसी तरह से कोरोना से अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है। महराजगंज जिले में कोरोना मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जिले में अब तक कुल 3277 संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 37 लोगों की मौत हो चुकी है।

बस्‍ती मंडल में अब तक 104 लोगों की काेरोना से मौत

जहां तक बस्‍ती मंडल की बात है तो बस्‍ती मंडल के बस्‍ती, सिद्धार्थनगर और संतकबीर नगर जनपद में अब तक कुल 104 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है और 8867 लोग संक्रमित हो चुके हैं। अकेले बस्ती जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2515 हो गई है। यहां पर अब तक 58 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं पर सिद्धार्थनगर जिले में में संक्रमितों की संख्‍या कम नही है। गुरुवार तक जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 2331 हो गई है। इमें से 23 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। यही हाल संतकबीर नगर जिले की है। संतकबीर नगर जिले में गुरुवार तक संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 2021 हो गई। वहीं जिले में कोरोना से अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि बस्‍ती मंडल में कोरोना की रफ्तार उतनी ज्‍यादा नहीं है जितना की गोरखपुर मंडल में है। बस्‍ती मंडल का यह आंकड़ा किसी भी मामले में कम नहीं है। इससे लोगों की चिंता स्‍वाभाविक है।

LIVE TV