गोरखपुर कांड को लेकर सपा समर्थकों ने किया यज्ञ

गोरखपुरनोएडा। गोरखपुर कांड को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को सेक्टर-18 में हवन यज्ञ किया और मृत बच्चों की आत्मा की शांति एवं परिवार को दुख सहन की शक्ति देने को लेकर प्रार्थना की। साथ ही राज्य सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करने के लिए हवन किया गया।

यज्ञ कार्यक्रम शामिल सपा के पूर्व मंत्री व एमएलसी राकेश यादव ने कहा कि गोरखपुर कांड राज्य सरकार की विफलता की देन है। सरकार ने समय रहते अगर ऑक्सीजन गैस के सिलेंडरों का भुगतान कर दिया होता तो शायद इतनी बड़ी घटना नहीं होती।

राजधानी के हर चौराहे पर होगा देशभक्ति गीतों का प्रसारण

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बेशर्मी की हद को पार करते हुए इस तरह की घटना पूर्व में होने का दावा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री को तत्काल अपने पदों से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह शायद भूल गए हैं कि उनके नाना लालबहादुर शात्री जब देश के रेलमंत्री थे, तो एक रेल हादसे के बाद उन्होंने जवाहरलाल नेहरू मंत्रिमंडल से तुरंत इस्तीफा दे दिया था। सिद्धार्थनाथ अपने नाना से कब सबक लेंगे?

7 पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला

नोएडा के पूर्व सपा प्रत्याशी सुनील चौधरी ने कहा कि बड़े ताज्जुब की बात है कि मुख्यमंत्री के गृह जनपद में इस प्रकार की घटना हो रही है और राज्य सरकार लीपापोती करने में लगी हुई है। सरकार को दिमागी बुखार को खत्म करने के लिए व्यापक स्तर पर कार्य करने की जरूरत है।

LIVE TV