लखनऊ के गोमतीनगर में डाका डालने आए पांच बंगलादेशी गिरफ्तार

गोमती नगर में डाकालखनऊ। लखनऊ के पाश एरिया गोमती नगर में डाका डालने आये बंग्‍लादेशी गिरोह के पांच असलाहाधारी नकाबपोश बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान सर्च अभियान चलाकर इन पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।

गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस के आला अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। मौके से पुलिस को तीन कॉटेज कारतूस भी बरामद हुए हैं। डीजीपी जावीद अहमद ने ‘यूपी 100 UP’ और गोमतीनगर पुलिस को इस साहस के लिए सम्मानित करने की घोषणा की है।

एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि, गोमतीनगर के एल्डिको ग्रीन्स कॉलोनी में रहने वाले रणधीर कपूर अपने परिवार के साथ रहते हैं। शुक्रवार सुबह तड़के करीब 4:30 बजे उनके घर में घर में सात असलहाधारी नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोलकर डाका डालने का प्रयास किया।

खटपट की आवाज सुनते ही रणधीर के बेटे विभोर कपूर ने अपने दोस्त को फोन किया। दोस्त ने कहा कि डॉयल 100 पर सूचना दे दो तब तक मैं भी आता हूं।

सूचना मिलते ही फन मॉल चौकी में नाईट ड्यूटी पर तैनात कॉन्स्टेबल अब्दुल वफा और विजय नरेश मौके पर पहुंचे और बहादुरी का परिचय देते हुये अपने शस्त्र निकाले और खुद को पुलिस के हवाले करने के लिए कहा। तब तक पुलिस की कार सायरन बजाते हुए पहुंच गई।

शायरन की आवाज सुनते ही बदमाश पड़ोसी की के टीन शेड पर कूदे तो टीनशेड टूट गया। तब तक भारी संख्या में पुलिस फोर्स और पुलिस के अधिकारी पहुंच गए। सर्च ऑपरेशन के बाद पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पांच बदमाशों को ढूंढ निकाला। जबकि दो बदमाश पुलिस को चकमा देते हुए फरार हो गए।

पकड़े गए बदमाशों में फिरोजपुर बांग्लादेश के रहने वाले खलील इस्लाम, हलीम, आलमगीर, सआदत अली और एक नेपाली जोकि दिल्ली ने रहता है उसका नाम शाहिद है। जबकि असलम और सफिकुल फरार हैं। फरार बदमाशों को पकड़ने के लिए आस-पास के जिलों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।

पुलिस को बंग्‍लादेशी गिरोह के पास से तमंचा और चापड़ मिला है। एल्डिको के सामने फन मॉल का जंगल है जहां से पुलिस को छह बैग, घर से उखाड़ा गया डीवीआर, जैकेट वगैरह बरामद हुए हैं। पुलिस बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

डीजीपी जावीद अहमद ने ‘यूपी 100 UP’ और गोमतीनगर पुलिस को इस साहस के लिए सम्मानित करने की घोषणा की है। पुलिस की इस बहादुरी की लोग खूब सराहना कर रहे हैं।

LIVE TV