गाँव-गाँव मनाया जायेगा ‘‘ग्राम उदय से भारत उदय अभियान’’

exclusiveबहराइच 14 अप्रैल । शासन के निर्देश पर जनपद के समस्त ग्रामों में सामाजिक समरसता बढ़ाने, पंचायती राज व्यवस्था मजबूत करने, ग्राम विकास और किसानों के हितों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 14 से 24 अप्रैल 2016  तक ‘ग्राम उदय से भारत उदय अभियान’ मनाया जायेगा। अभियान के दौरान डा. भीम राव अम्बेडकर की 125वीं वर्षगांठ के अवसर पर सभी ग्राम पंचायतो द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दी जायेगी जिसमें दलित समुदाय सहित सभी समुदाय के ग्रामवासियों की प्रतिभागिता सुनिश्चित की जायेगी। इस अवसर पर डा. अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए ग्रामवासी सामाजिक समरसता की शपथ लेते हुए उसे मजबूत करने पर चर्चा करेंगे। कार्यक्रम में डा. भीम राव अम्बेडकर के जीवन और राष्ट्रीय एकता पर उनके विचारों पर चर्चा के साथ-साथ डॉ अम्बेडकर से सम्बन्धित साहित्य का वितरण और प्रर्दशनी का भी आयोजन किया जायेगा। इसके अलावा सामाजिक समानता को बढ़ावा देने वाली सरकारी योजनाआंे की जानकारी भी ग्रामवासियों को दी जाय। 

अभियान के दौरान 17 से 20 अप्रैल तक जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम किसान सभा आयोजन कर कृषि विभाग के खेती से जुड़ी योजनाओं के विषय में किसानों को जानकारी दी जाय। साथ ही खेती को बेहतर करने के उपायों पर किसानों से सुझाव भी आमंत्रित किये जाय। इसी प्रकार 21 से 24 अप्रैल के मध्य किसी एक दिन ग्राम पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन किया जायं। सभा के दौरान गॉव में प्रभात फेरी, स्वच्छता कार्यक्रमों पर चर्चा, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं ग्रामीण खेल-कूद से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जाय। ग्राम सभा की बैठक में स्थानीय आर्थिक विकास हेतु ग्राम पंचायत विकास योजना, पंचायतांे द्वारा बजट/धनराशि का उचित उपयोग, स्वच्छ पेयजल और स्वच्छता एवं ग्रामीण विकास में महिलाओं की भूमिका विषयों पर चर्चा की जाय।

 ग्राम सभा की बैठक में स्वच्छ भारत मिशन, चौदहवां वित्त आयोग की धनराशि के उपयोग के सम्बन्ध में मार्ग दर्शक सिद्धांत, पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार योजना, मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, ग्रामीण आवास योजना, सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति योजना, जनधन योजना, फसल बीमा योजना, मुद्रा योजना, खेती सिंचाई योजना, अटल पंेशन योजना, सुकन्या योजना, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना, सर्व शिक्षा अभियान, आम आदमी बीमा योजना, स्वास्थ्य बीमा योजना, कौशल विकास तथा दीनदयाल उपाध्याय योजनाओं की जानकारी दी जाय।

इसके अतिरिक्त समाजवादी पेंशन योजना, लोहिया ग्रामीण योजना, निःशुल्क लैपटॉप वितरण योजना, संशोधित कन्या विद्याधन योजना, कामधेनु/मिनी कामधेनु/माइक्रो कामधेनु डेयरी योजना, कृषक दुर्घटना बीमा योजना, 102 नेशनल एम्बुलेन्स सर्विस, स्वास्थ्य/जननी सुरक्षा योजना, निराश्रित महिला, वृद्धावस्था एवं विकलांग पेंशन योजना, डा. राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना, जनेश्वर मिश्र ग्राम योजना, समाजवादी श्रवण यात्रा योजना, कब्रिस्तान एवं अन्त्येष्टि स्थलों की सुरक्षा हेतु चहार दिवारी का निर्माण, वुमेन पावर 1090, राज्य वित्त आयोग की धनराशि के उपभोग के सम्बन्ध में मार्गदर्शक सिंद्धान्त तथा पंचायती भवन निर्माण योजनाओं के सम्बन्ध में भी जानकारी दी जाय। कार्यक्रम के दौरान जन प्रतिनिधि, विधायक, ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष, केन्द्र और राज्य सरकार के अधिकारी एवं कर्मचारी किसी भी एक ग्राम पंचायत की ग्राम सभा मंे प्रतिभाग करें और इन गतिविधियों का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के साथ-साथ वीडियोग्राफी भी करायी जाय।

जिलाधिकारी श्री अभय ने बताया कि राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए प्रत्येक विकास खण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए समितियां गठित की जायेंगी जिसमें सहायक विकास अधिकारी स्तर के समस्त विभागों के अधिकारी सम्मिलित होंगे। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत विकास योजना के स्थानीय रिसोर्स परसन भी सम्मिलित किये जायेंगे। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अभियान के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन के लिए अपने-अपने विकास खण्डों में समस्त गतिविधियों को समाहित करते हुए एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर लें।

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान भारत सरकार के उच्चस्तरीय अधिकारी भी जनपद का भ्रमण करते हुए किसी भी ग्राम सभा में रात्रि विश्राम भी करेंगे। इसके अलावा शासन की प्राथमिकताओं और विकास कार्यक्रमों के उच्चस्तरीय अनुश्रवण के लिए नामित जनपद के नोडल अधिकारी भी अभियान के दौरान भ्रमण कर कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करायेंगे। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भी 24 अप्रैल को सभी ग्राम सभाओं को सम्बोधित करेंगे जिसका प्रसारण सभी राष्ट्र के ग्रामों में किया जायेगा।

LIVE TV