कान्स में 22 वर्षीय भारतीय मूल के निर्देशक की ये फिल्म

गॉड ऑन ए लीशमुंबई| फ्रांस में दस दिनों तक चलने वाले कान्स फिल्मो्त्सव की शुरुआत हो चुकी है। इस वर्ष भारतीय मूल के निर्देशक वरुण चोपड़ा को इस प्लेटफार्म पर अपनी फिल्म गॉड ऑन ए लीश को लाने में कामयाबी मिली है।

गॉड ऑन ए लीश है लघु फिल्म

वरुण ने 22 वर्ष की उम्र में ही इस फिल्म को बना लिया था और कान्स में सबसे कम उम्र के निर्देशकों में से वह एक है। 14 मिनट की इस लघु फिल्म को नई दिल्ली में फिल्माया गया है।

इस फिल्म में मदारियों और बहरूपियों की जिंदगी को बेहतरीन तरीके से दर्शाया गया है। वरुण की ये शॉर्ट फिल्म ‘मदारी’ और ‘बहरूपिया’ समुदाय के समानांतर विरोध को दर्शाएगी।

एक तरफ गॉड ऑन ए लीश फिल्म बंदरों के उस परिवार को दिखाती है जो अपने मालिक से पकड़े जाने बाद इधर-उधर भटकते हैं। इंसानों के मनोरंजन के लिए उन्हें बेहद दर्दनाक माहौल में ट्रेन किया जाता है, जबकि दूसरी तरफ, बहरूपिया समुदाय का एक जवान लड़का बन्दर के भेष में जनता के बीच प्रदर्शन करता है।

निर्देशक वरुण चोपड़ा कहते हैं, “दोनों समूह प्रदर्शन के लिए हनुमान के मंदिर में इकट्ठा होते हैं। मेरी डाक्यूमेंट्री जानवरों और इंसानों के किरदार की अदला-बदली की संभावना पर जोर देती है। ये दर्शकों को चकित कर देगा कि जीत किसकी होगी या क्या उन दोनों में कोई एक पूरी तरह जीत भी पाएगा?”

LIVE TV