अब ख़त्म हुआ सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 का इंतजार

गैलेक्सी नोट 7मोबाइल जगत में नाम और पहचान बनाने वाली कंपनी सैमसंग अब अपने नये स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 7 को लेकर चर्चा में है। आने वाली दो अगस्त की तारीख को सैमसंग अपना गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट आयोजित करने वाला है। इस इवेंट में कंपनी की ओर से गैलेक्सी नोट 7 को लांच करने की उम्मीद जताई जा रही है। इसी के साथ इस स्मार्टफोन की बिक्री शुरू हो जायेगी। यह दावा कोरिया के न्यूज चैनल द्वारा किया गया है।

गैलेक्सी नोट 7 के स्पेसिफिकेशन

सैमसंग ने गैलेक्सी नोट 5 की प्री-ऑर्डर बुकिंग भी लॉन्च के दिन ही शुरू की थी। हालांकि, इसे ग्राहकों तक एक हफ्ते बाद पहुंचाया गया था।

सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन पहले ही लीक हो चुके हैं। अभी हाल ही में पता चला था कि यह स्मार्टफोन वाटर रेसिस्टेंट है और डुअल-एज डिस्प्ले के साथ आएगा।

कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार कंपनी यूएसबी टाइप-सी पोर्ट को अपने डिवाइस का हिस्सा बनाए। इसमें एक आइरिस स्कैनर होगा जिसके इस्तेमाल से यूज़र स्मार्टफोन को अनलॉक कर पाएंगे। पुरानी रिपोर्ट के आधार पर कहा जाए तो सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 में 6 इंच का क्वाडएचडी सुपर एमोल्‍ड डुअल-एज डिस्प्ले, 64/128/256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट, 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 3600 एमएएच की बैटरी है।

फिलहाल यह साफ नहीं है कि यह स्मार्टफोन किन-किन मार्केट में दो अगस्त को उपलब्ध कराया जाएगा। भारत में तो उम्मीद कम है, क्योंकि कंपनी अब तक अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन को इस मार्केट में लॉन्च करने में एक महीने का वक्त लेती रही है।

LIVE TV