गैंगस्टर एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई, सपा सरकार में मंत्री रहे मोहम्मद इकबाल की अरबों की संपत्ति जब्त

लखनऊ ने पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत एक बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें पुलिस ने एक शातिर अपराधी अजमत अली और उसके बेटे मोहम्मद अली की अरबों की संपत्ति जब्त की है। इसमें अजमत अली की 2 अरब 54 करोड़ 45 लाख 2 हजार 951 रुपये जबकि मोहम्मद इकबाल की 77 लाख 35 हजार 530 रुपये की संपत्ति शामिल है। जब्त संपत्ति में मेडिकल कॉलेज, मकान शामिल हैं। मोहम्मद इकबाल समाजवादी पार्टी की सरकार में राज्यमंत्री रह चुका है।

जब्त की गई संपत्तियों में कैरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस एंड हॉस्पिटल, हॉस्टल, पीजी इंस्टीट्यूट, अर्धनिर्माण भवन, अलीनगर में जमीन शामिल हैं। इसके अलावा पुलिस ने कई वाहनों को भी जब्त किया है। वाहनों में एक बस, क्वालिस कार, इनोवा, फॉर्च्यूनर, ऑडी शामिल हैं।

Image

पुलिस ने बताया कि अजमत अली थाना मडियांव इलाके के घैला गांव का रहने वाला है। अजमत का जन्म बेहद साधारण परिवार में हुआ था. उसके पास नाम मात्र की पैतृक संपत्ति थी। अजमत कभी 1200 रुये प्रति महीना में नौकरी किया करता था। अजमत ने अपने बेटे मो. इकबाल के साथ गिरोह बनाया हुआ था। अजमत गिरोह का सरगना था।

LIVE TV