गैंगरेप पीड़िता द्वारा आत्महत्या किये जाने के मामले में नया मोड़ , हुआ ये नया खुलासा

रिपोर्ट – सतीश कश्यप

बाराबंकी- बाराबंकी जिले के थाना जहांगीराबाद अंतर्गत चार दिन हुई गैंगरेप पीड़िता की आत्महत्या के मामले में दर्ज एफआईआर का पुलिस ने किया खुलासा, पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं ये वह आरोपी नही हैं जिसपर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज हैं ,आरोप था की गैंगरेप पीड़िता के आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही नही हुई जिसके चलते उसने परेशान होकर आत्महत्या कर ली ,पुलिस ने उसी मामले में जब तब्दीश शुरू की तो मामले में नया मोड़ आ गया हैं मृतका का प्रेमी आ गया सलाखों के पीछे आखिर ये कैसे हुवा आइए जाए।

बाराबंकी जिले में 07 जनवरी को मृतका के पिता द्वारा थाना जहांगीराबाद पर लिखित तहरीर दी गई कि उनकी बेटी अपनी मौसी के घर जो की बाराबंकी के थाना जहांगीराबाद अंतर्गत पड़ता हैं वो करीब 7-8 महीने से वहा रह रही थी ,और 07 जनवरी की बीती रात को बेटी ने मौसी के घर कमरे के अन्दर लगी बल्ली से दुपट्टे से लटक कर आत्महत्या कर लिया पुलिस का कहना हैं मृतका के पिता ने शुरुवाती किसी के ऊपर कोई शक नहीं किया जिसपर मृतका का पंचायतनामा की कार्यवाही कर पुलिस ने अपनी तब्दीश शुरू कर मृतका का पोस्टमार्टम कराया गया , पीएम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण मृत्यु पूर्व फांसी लगाने के कारण श्ववासारोध से होना पाया गया

पुलिस का कहना हैं की उसी शाम के समय मृतका की मां ग्राम शेखवापुर थाना टिकैतनगर द्वारा मु0अ0सं0-1011/19 धारा 376/506 थाना कोतवाली नगर बाराबंकी में अभियुक्तगण द्वारा मृतका से शपथ पत्र देने का दबाव बनाने के कारण आत्महत्या किये जाने की तहरीर थाना जहांगीराबाद में दी गयी जिस पर मु0अ0सं0- 09/2020 धारा 306 भादवि बनाम शिवकुमार व शिवपल्टन निवासी रहीमपुर सेमरावा थाना कोठी के विरूद्ध पंजीकृत किया गया , घटना के सम्बन्ध में तकनीकी साक्ष्य व घटना स्थल से साक्ष्य पुलिस ने संकलित किये

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा उक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने के आदेश दिए गए और घटना का सफल अनावरण एवं अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के आदेश दिए गए ,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर एवं प्रभारी निरीक्षक जहांगीराबाद के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस सेल एवं जमीनी सूचना तन्त्र के आधार पर साक्ष्य संकलन करते हुए मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त रविशंकर सिंह पुत्र बद्री विशाल सिंह निवासी सराय दुनौली थाना टिकैतनगर जनपद को बाराबंकी के सूतमिल तिराहा सोमैया से गिरफ्तार किया गया ।

जानलेवा प्रदूषण पर गम्भीर नहीं बागपत प्रशासन! मौतों का आकलन करनें जुटा स्वास्थ्य विभाग

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया हैं पुलिस का दावा हैं की अभियुक्त रविशंकर सिंह द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उसका लगभग 01 वर्ष से मृतका से प्रेम प्रसंग चल रहा था वो दोनो एक दूसरे से चोरी छिपे मिलते रहते थे पुलिस का कहना हैं आरोपी मोबाइल नम्बर से मृतका के मोबाइल नम्बर पर प्रतिदिन वार्ता व व्हाट्सएप करता रहता था 06.जनवरी को मृतका द्वारा आरोपी से शादी का दबाव बनाया गया तो शादी करने से इंकार कर दिया जिसको लेकर मृतका से अत्याधिक वाद विवाद भी हुवा जिसपर मृतका द्वारा आत्महत्या कर लेने की बात कही गई तो आरोपी ने कहा ठीक है तुम आत्महत्या कर लो लेकिन वो शादी नहीं करेगा

LIVE TV