गृहमंत्री अमित शाह ने ठोका बंगाल और असम में बड़ी जीत का दावा, बंगाल में इतनी सीटों पर कब्ज़ा करने का लक्ष्य

देश के गृहमंत्री अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बंगाल और असम में बड़ी जीत का दावा किया है। पश्चिम बंगाल विधानसभा की 200 सीटों पर कब्ज़ा करने का लक्ष्य।

विधानसभा चुनाव 2021 की शुरुवात हो चुकी है। रविवार को देश के गृहमंत्री और भारतीय राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह ने दिल्ली स्थित अपने सरकारी आवास पर आयोजित हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाह ने बंगाल और असम में बड़ी जीत का दावा करते हुए कहा, “पहले चरण में बंगाल में 30 में से 26 सीटों से ज्यादा पर भाजपा जीत रही है, प्रचंड बहुमत के साथ सीटें जीत रही हैं। हमारी सीटें भी बढ़ रही हैं और जीत का अंतर भी बढ़ रही है। असम में 47 में से 37 सीटों से ज्यादा पर भाजपा जीतेगी, इसके साफ संकेत हमें मिले हैं।”

शाह को पूरी उम्मीद है कि इस बार भाजपा बंगाल जीतने में कामयाब होगी। बता दें की पश्चिम बंगाल की कुल 294 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से 200 सीटें भाजपा अपने नाम करने का दावा ठोक रही है। केंद्रीय गृहमंत्री ने प्रेस वार्ता में आगे कहा, “मैं मानता हूं कि बंगाल में प्रथम चरण में 26 सीटों से जो शुरुआत हुई है, हमारे लक्ष्य 200 पार को सिद्ध करने में हमें बड़ी सरलता रहेगी। भाजपा 200 से ज्यादा सीटों के साथ बंगाल में सरकार बनाएगी, इसका मुझे और सभी कार्यकर्ताओं को पूर्ण विश्वास है।”

LIVE TV