गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किया सरदार बल्लभ भाई पटेल कोविड अस्पताल का दौरा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह औऱ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह रविवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल कोविड-19 अस्पताल का दौरा करने पहुंचे। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की ओर से जानकारी दी गयी कि डीआरडीओ, गृह मंत्रालय और कई संगठनों के सहयोग से कोरोना मरीजों के लिए 1000 बेड वाले अस्थाई अस्पताल की स्थापना महज 12 दिनों में की गयी। इसी के साथ 250 आईसीयू बेड भी मौजूद हैं। अस्पताल को दिल्ली के कैंड इलाके में बनाया गया है।


रविवार को जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जब कोविड-19 अस्पताल के दौरे पर पहुंचे तो उनके साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और डीआडीओ चीफ जी सतीश रेड्डी मौजूद रहें।


14 जून से पहले और बाद में कोरोना के मामलों और दिल्ली में कोरोना की हालत के अंतर को साफ देखा जा सकता है। यह सब अमित शाह की दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद हुआ है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार 14 जून तक दिल्ली में कोरोना के प्रतिदिन औसतन 2800 टेस्ट हुए थे। जबकि 15 से 30 जून तक औसतन रोजाना 15 हजार टेस्ट हुए हैं। यही नहीं निजी लैब में होने वाले टेस्ट की दर भी जो पहले 4500 रुपये थी वह भी कम करवाकर 2400 रुपये कर दी गयी थी। जिसका फर्क भी साफतौर पर देखने को मिला और रोजाना होने वाले टेस्ट में बढ़ोत्तरी हुई।

LIVE TV