गूगल ने लोकप्रिय एप, खेलों, किताबों की सूची जारी की

गूगल नेनई दिल्ली| साल के समाप्ति की तरफ जाने पर गूगल ने शुक्रवार को गूगल प्ले के शीर्ष एप, खेलों और भारत में किताबों की सूची जारी की। कंपनी ने एक बयान में कहा कि ब्यूटीप्लस मी-परफेक्ट कैमरा और वूट टीवी शो, फिल्म कार्टून शीर्ष पायदान पर रहने वाले एप में रहे। इन्होंने लोगों के सेल्फी, सिनेमा से प्यार को दिखाया।

शीर्ष पांच खेलों में ‘ट्रेन सिमुलेटर 2016’, ‘सुल्तान : द गेम’, ‘ट्रैफिक राइडर’, ‘टाकिंग टॉम गोल्ड रन’ और ‘ग्रैंड गैंगेस्टर 3डी’ रहे।

साल 2016 की शीर्ष पांच किताबों में जेफ्री आर्चर की ‘कोमेथ दि ऑवर’, पॉल कलानिधि की ‘वेन ब्रीथ बीक म्स एयर’, रिक रियोर्डन की ‘दि ट्रॉयल ऑफ अपोलो : दि हिडेन ओरेकल’, विनय सीतापति की ‘हाफ लॉयन’, डेविड बालडेक्की की ‘दि लास्ट माइल’ रही।

LIVE TV