गूगल ने फूड डिलिवरी, होम सर्विस एप लांच किया

फूड डिलिवरीनई दिल्ली। गूगल ने एक नया एप एरियो उतारा है जो एक ही जगह फूड डिलिवरी से लेकर घरेलू सेवाओं की होम डिलिवरी की सुविधा मुहैया कराता है। फिलहाल यह एप बेंगलुरू और मुंबई के लिए सेवाएं मुहैया कराता है।

कंपनी ने इस एप के बारे में गूगल प्ले स्टोर में लिखा है, “यह एप यूजर्स को स्थानीय रेस्तरांओं से होम डिलीवरी की सुविधा देता है और घरेलू सेवाओं जैसे इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर और पेंटर आदि मुहैया कराता है।”

यह एप उपलब्ध कंपनियों की समीक्षा की भी सुविधा देता है। वहीं, रेस्तरांओं के खाने की गुणवत्ता, सेवा की समयबद्धता को साझा करने की भी सेवा देता है।

इस एप पर कार्ड, नेटबैंकिंग या कैश ऑन डिलिवरी सेवा से भुगतान किया जा सकता है।

LIVE TV