गूगल ने जोड़ा नया फोटो फीचर

google-photos-1458974616एजेन्सी/फोटो खींचने का शौक आजकल सभी को होता है। लोग खास मौकों का फोटो एलबम बनाते हैं ताकि दोस्तों आैर रिश्तेदारों को दिखा सकें।

इनमें शादी, बर्थडे, ट्रैवल या गैट टूगैदर जैसे इवेंट के दौरान खींचे गए फोटो शामिल होते हैं। लेकिन अक्सर समस्या ये आती है ये तय करना मुश्किल हो जाता है कि किस फोटो को एलबम में शामिल किया जाए आैर किसे नहीं।

गूगल ने ‘गूगल फोटो’ में एक नया फीचर जोड़ा है। फर्स्ट पोस्ट के मुताबिक, गूगल फोटो का यह नया फीचर आपकी तस्वीरों में से सबसे अच्छी तस्वीरों को ढृंढ़कर उनका एलबम बनाता है।

गूगल के ब्लॉग के अनुसार ‘गूगल फोटो’ का यह फीचर 25 मार्च 2016 से ही काम करने लगेगा।

यहां आपको बेस्ट फोटो का एलबम बनाने का सुझाव भी नजर आएगा। यह सुझाव आपकी पहले से मौजूद तस्वीरों पर भी दिखेगा।

इसके अलावा तस्वीर पर क्लिक करने पर गूगल मैप एड करने का ऑप्‍शन भी दिखेगा जिसमें आप उस तस्‍वीर की जगह का मैप भी एड कर सकते हैं जहां पर तस्वीर खींची गई है।  

LIVE TV