अब गूगल नहीं करेगा क्रोम पर G Mail को सपोर्ट!

गूगलअगर आप विंडोज एक्सपी या विस्टा का इस्तेमाल करते है तो, आज के बाद आप अपने क्रोम ब्राउजर में G Mail का इस्तेमाल नहीं कर पाएगें। गूगल ने बुधवार को एक ब्लाग में कहा कि, 8 फरवरी से वो क्रोम ब्राउजर के वर्जन 53 में जी मेल को सपोर्ट नहीं करेगा।

गूगल का G Mail से सपोर्ट हटाने का कारण माइक्रोसॉफ्ट का विंडोज एक्सपी और विस्टा से ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट हटाना बताया जा रहा है। ऐसे होने से क्रोम ब्राउजर के पुराने वर्जन में सुरक्षा के मानक कम पड़ गए है।

इससे पहले गूगल ने अप्रैल 2015 और नवंबर 2015 में यह घोषणा की थी कि, क्योकि ये ऑपरेटिंग सिस्टम माइक्रोसॉफ्ट की तरफ अब मेंटेन नहीं किए जा रहे हैं। इस लिहाज से विंडोज एक्सपी और विस्टा वर्जन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को इसके अपग्रेडेड वर्जन का इस्तेमाल करना चाहिए जो सिक्योर हो और जीमेल को सपोर्ट करता हो।

जो लोग 8 फरवरी के बाद भी विंडोज एक्सपी और विस्टा पर जीमेल ऑपरेट करना चाहते हैं तो, उन्हें अपने ब्राउजर को अपडेट करना होगा। हालांकि गूगल का कहना है कि आप चाहें तो कोई दूसरा ब्राउजर भी इस्तेमाल कर सकते हैं, पर सुरक्षा के लिहाज से गूगल की ओर से क्रोम के वर्जन 53 को सपोर्ट नहीं दिया जाएगा।

LIVE TV