गूगल की मदद से दिवाली पर बुक करिये फ्लाइट टिकट, होगा बड़ा मुनाफा

गूगलनई दिल्ली। दिवाली के चलते हर कोई अपने घर जानें के लिए फ्लाइट और ट्रेंन की टिकट करने में लगा हुआ। जिसे कंफर्म टिकट मिल जाते हैं, वो खुद को खुशनसीब समझते हैं। गूगल ने भारत के लोगों को घर त्योहार पर घर जानें के लिए मदद करने की कोशिश की है। गूगल ने भारत में इस साल की शुरुआत में अपनी फ्लाइट सर्च सेवा की शुरुआत की थी।  कंपनी ने यूज़र के लिए बेहतर नतीजों के लिए लगातार अलग-अलग किस्म के प्रयोग किए हैं। यूज़र किसी खास फ्लाइट में किराये में हो रहे बदलाव पर नज़र रख सकते हैं। उन्हें गूगल नाउ कार्ड्स या ईमेल के जरिए किराये में किए गए बदलाव का नोटिफिकेशन भी मिल सकता है।

अब सर्च कंपनी ने फ्लाइट सर्च के लिए नया अपडेट जारी किया है। अब यूज़र को ट्रेंड को देखते हुए टिकट बुकिंग के समय ही कीमत में होने वाले अनुमानित बदलाव के बारे में बताया जाएगा।

यह सेवा चुने हुए रूट पर कीमत में अनुमानित बढ़ोतरी के बारे में बताएगी। और यह भी बताएगी कि आप सही समय पर टिकट बुक कर रहे हैं या नहीं।

गूगल फ्लाइट सर्च मुख्य तौर पर आपको हवाई जहाज की टिकट बुक करने के लिए टिप्स देगा। इन सुझावों में अलग एयरपोर्ट इस्तेमाल करने या यात्रा की तारीख बदलने का भी ज़िक्र हो सकता है। किसी खास रूट के पुराने आंकड़ों के आधार पर आपको अनुमित बढ़ोतरी के लिए नोटिफिकेशन भी मिलेगा। यह भी बताया जाएगा कि कीमत बढ़ने की संभावना कब तक है।

इस नए फीचर की वजह से अब यात्रियों के टिकट बुक करने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इंटरनेट पर अलग-अलग टिकट बुक करने की साइट्स मौजूद हैं, इस वजह से कई बार यात्री भ्रमित हो जाते हैं। लेकिन गूगल के इस फीचर का लाभ उठाकर अब आप आसानी से सही दाम में अपनी फ्लाइट के टिकट को बुक कर सकते हैं।

LIVE TV