गूगल का खुलासा, इन तीन दो पहिया वाहनों को पसंद करते है भारतीय

जावा बाइक्स का भारत में लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था और कंपनी ने भारतीय बाजार में धमाकेदार वापसी की है। जावा को लेकर ग्राहकों की उत्सुकता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यह साल 2018 में सबसे ज्यादा सर्च किया गया मोटरसाइकिल ब्रैंड बन गया है। यहां हम आपको 2018 में सबसे ज्यादा सर्च किए गए टॉप 3 दुपहिया वाहन ब्रैंड्स के बारे में बता रहे हैं।

जावा को गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया। 2018 में कंपनी ने एक साथ दो मोटरसाइकिल मॉडल्स लॉन्च किए। इसमें Jawa और Jawa 42 शामिल थीं, जिनकी डिलिवरी मार्च या अप्रैल में हो सकती है। इसके अलावा कंपनी इस साल तीसरी बाइक Jawa Perak भी लॉन्च करेगी। आपको यह भी बता दें कि Jawa और Jawa 42 बाइक्स को बड़ी संख्या में ग्राहकों ने बुक किया था।

दूसरे नंबर पर गूगल पर सर्च किया गया मोटरसाइकिल ब्रैंड TVS Apache रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण हाल ही में लॉन्च की गई Apache RR 310 बाइक रही है। बता दें कि परफॉर्मेंस बाइक्स की रेंज में टीवीएस अपाचे काफी पॉप्युलर ब्रैंड रहा है। अपाचे सीरीज के तहत 160 से 310 सीसी तक की बाइक्स की बिक्री होती है।

BJP दीवाने ने कुछ इस अंदाज में छपवाया शादी के कार्ड, इन बातों की अपील

तीसरे नंबर पर सर्च की गई Suzuki Intruder. यह एक क्रूजर बाइक है जो अपने खास डिजाइन और कम कीमत को लेकर काफी पॉप्युलर रही। बाइक में Suzuki Gixxer 155 का इंजन दिया गया था और इसका मुकाबला बजाज एवेंजर के साथ है।

LIVE TV