हाईकोर्ट में टेक्निकल असिस्टेंटट, टेक्निकल ऑफिसर एंव डेवलपर के लिए भर्ती, करें आवेदन

गुवाहाटी हाईकोर्टनई दिल्ली : गुवाहाटी हाईकोर्ट ने 10 टेक्निकल असिस्टें0ट,टेक्निकल ऑफिसर,डेवलपर एंव अन्यव पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्यo उम्मीलदवार 07 फरवरी 2017 से 26 फरवरी 2017 तक ऑनलाइन आवेदन का रजिस्ट्रे शन कर सकते है। गुवाहाटी हाईकोर्ट भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं।

गुवाहाटी हाईकोर्ट में नौकरी

पद – टेक्निकल असिस्टें ट, टेक्निकल ऑफिसर और डेवलपर।

योग्यीता – बीई / बीटेक /एमएससी/ एमसीए।

स्थान – गुवाहाटी (असम)।गुवाहाटी हाईकोर्ट भर्ती,गुवाहाटी हाईकोर्ट

अंतिम तिथि – 26 फरवरी 2017

आयु सीमा – 18 से 38 वर्ष।

गुवाहाटी हाईकोर्ट भर्ती – 10 टेक्निकल असिस्टेंटट, टेक्निकल ऑफिसर एंव डेवलपर के लिए वेकेंसी

विज्ञापन संख्या – HC.XXXVII-19/2016/2062/R.Cell.

आधिकारिक वेबसाइट का नाम – http://ghconline.gov.in।

संगठन का नाम – गुवाहाटी हाईकोर्ट।

कुल पद – 10 पद

पद का नाम –
1- सीनियर डेवलपर – 02 पद
2- डेवलपर – 03 पद
3- सीनियर टेक्निकल ऑफिसर – 03 पद
4- टेक्निकल असिस्टेंफट – 02 पद

याद रखने के लिए महत्वपूर्ण तिथियां –

ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू – 07 फरवरी 2017

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 26 फरवरी 2017

ऑनलाइन आवेदन शुल्क की अंतिम तिथि – 28 फ़रवरी 2017

योग्यनता – कम्प्यूटर विज्ञान / में विशेषज्ञता के साथ बीई / बीटेक / एमएससी/ एमसीए इलेक्ट्रॉनिक / आईटी।

आयु सीमा – 18 वर्ष से कम और 38 वर्ष से अधिक नहीं हों।

आयु छूट – अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विकलांग श्रेणी के लिए पांच वर्ष की छूट दी जाएगी।

वेतनमान – इन हैण्ड

सीनियर डेवलपर – 35,291 रुपये प्रति माह।

डेवलपर – 25,209 रुपये प्रति माह।

सीनियर टेक्निकल ऑफिसर – 30,800 रुपये प्रति माह।

टेक्निकल असिस्टेंफट – 19,800 रुपये प्रति माह।

आवेदन शुल्क – अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विकलांग श्रेणी के लिए 170 रुपये और अन्य सभी के लिए 340 रुपये है।

भुगतान का तरीका – चालान के माध्यम से भारतीय स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में।

चयन प्रक्रिया – उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा / स्किल टेस्टा और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर चयन किया जाएगा। गुवाहाटी हाईकोर्ट

भर्ती में चयन प्रक्रिया की आगे की जानकारी सरकारी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।

गुवाहाटी हाईकोर्ट भर्ती में आवेदन ऐसे करें – उम्मी दवार अपना ऑनलाइन आवेदन का रजिस्ट्रे शन 07 फरवरी 2017 से 26 फरवरी 2017

तक वेबसाइट http://ghconline.gov.in के माध्यम से कर सकते हैं।

भर्ती नोटिफिकेशन के लिए यहां पर क्लिक करें।

गुवाहाटी हाईकोर्ट भर्ती – ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां पर क्लिक करें।

LIVE TV