गुयाना के प्रधानमंत्री ने पत्नी संग किया ‘दीदार-ए-ताज’

गुयाना के प्रधानमंत्री आगरा| उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित ताजमहल की खूबसूरती निहारने वालों में शनिवार को गुयाना के प्रधानमंत्री का नाम भी जुड़ गया। प्रधानमंत्री मोसेज नागा मोट्टो ने पत्नी के साथ ताजमहल का दीदार किया। इस दौरान लगभग दो घंटे तक ताज के तीनों गेट बंद कर दिए गए। ताज घूमने आने वाले सैकड़ों सैलानियों को परेशानी झेलनी पड़ी|

गुयाना के प्रधानमंत्री सुबह पत्नी के साथ आगरा पहुंचे थे। सबसे पहले वे ताजमहल पहुंचे। पत्नी के साथ उन्होंने ताज में सेंटर ट्रैंक के पास डायना सीट पर बैठकर फोटो शूट कराई। काफी देर तक वे डायना सीट पर बैठकर ताज की खूबसूरती को निहारते रहे।

इसके बाद उन्होंने ताज परिसर की कई जगहों पर फोटो खिंचवाए और लगभग एक घंटे तक ताज परिसर में रहकर होटल अमर विलास पहुंचे, जहां उन्होंने दोपहर का भोजन किया।

इस बीच, वीआईपी आगमन को लेकर सुबह 10़.15 बजे ताज के तीनों गेट बंद कर दिए गए थे। वहीं बाहर से आने वाले अधिकांश देशी और विदेशी सैलानियों को इसकी जानकारी नहीं थी।

गेट बंद होने से उन्हें प्रवेश नहीं मिला। इस पर सैलानी इधर-उधर भटकते रहे। कुछ लोग गेट पर ही इंतजार करने लगे तो केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ ) ने गेट के आसपास से भी सैलानी हटा दिए।

LIVE TV