आरोपी ने खुद किया अपने गुनाह का खुलासा, पहले पत्नी का काटा गला फिर काटी गर्दन

महरौली में तीन बच्चों बेटी रानिया(8), बेटा रौनक (5) और बेटी रानी (40 दिन) व पत्नी अर्चना शुक्ला की हत्या करने वाले शिक्षक उपेन्द्र कुमार शुक्ला ने पूछताछ में रोंगटे खड़े कर देने वाला खुलासा किया है। आरोपी ने सनसनीखेज खुलासा किया है कि उसने पहले पत्नी व तीनों बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर सभी का गला रेता। गला दबाकर इसलिए हत्या की थी कि गला रेतने के दौरान कोई तड़पे नहीं। उसने पहले पत्नी की हत्या की थी।

गुनाह का खुलासा

आरोपी की पत्नी अर्चना को शुगर की बीमारी थी। इस बीमारी के कारण पत्नी घर का काम नहीं कर पा रही थी। ऐसे में उसे लगता था कि अगर पत्नी को कुछ हो गया तो वह कैसे करेगा। आरोपी का कहना है कि बीमारी से उसकी पत्नी को कुछ हो उससे पहले ही उसने सभी की हत्या की दी। इस कारण वह डिप्रेशन का शिकार हो गया। पुलिस अधिकारी आरोपी को साइको बता रहे हैं।

दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी उपेन्द्र ने पूछताछ में बताया है कि उसने सबसे पहले सभी को दूध में नींद की गोलियां मिला दी थीं। जब सब सो गए थे तो आरोपी ने सभी की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर उनका चाकू से गला रेत दिया। चाकू वह महरौली से ही खरीदकर लाया था। आरोपी ने सबकी गला दबाकर पहले इसलिए हत्या की थी कि वह जब उनका गला काटे तो कोई तड़पे नहीं।

एक वजह वह ये भी बता रहा है कि चाकू से काटने के दौरान कोई(पीड़ित) उठ जाता तो शोर-शराबा हो सकता था। उपेन्द्र ने सबसे पहले पत्नी अर्चना की हत्या की थी। इसके बाद उसने 40 दिन की बेटी रानी की हत्या की। इसके बाद बड़ी बेटी रानिया की हत्या की। बेटे रौनक की उसने सबके बाद हत्या की थी। हत्या करने के बाद आरोपी ने पत्थर काटने वाली मशीन से अपना बाया हाथ काटकर खुदकुशी करने की कोशिश की थी। दर्द होने के कारण वह काट नहीं पाया था।

कोचिंग से घर लौट रही युवती के साथ युवक ने की छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

आरोपी के बाएं हाथ पर कट के करीब तीन निशान हैं। वह हाथ की नसे काटकर खुदकुशी करना चहाता था। वह दर्द होने के कारण हाथ की नस नहीं काट पाया तो उसने 10-12 नींद की गोलियां खा ली थीं। गोलियां खाकर उसे नींद आ गई थी। वह बच्चों व पत्नी केशवों के पास ही रात भर सोता रहा। आरोपी के हाथ से भी काफी खून बह गया था। पुलिस को 12 गोलियां वाले नींद की गोली के दो पत्ते मिले हैं। दोनों की पत्ती खाली हैं।

आरोपी के कब्जे से दो सुसाइड नोट मिले हैं। हालांकि दोनों सुसाइड नोट में एक ही बात लिखी है। दोनों सुसाइड नोट लाल पैन से लिखे हुए हैं। एक सुसाइड नोट हिंदी व दूसरी अंग्रेजी भाषा में है। इनमें उसने लिखा है कि पत्नी व बच्चों की हत्या के लिए वह जिम्मेदार है। उसने ही हत्या की है। हत्या के लिए किसी और को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाए। इन पर लिखने का समय रात करीब 2.18 लिखा हुआ है। साथ में अपने हस्ताक्षर किए हुए हैं।

LIVE TV