गुटेरेस स्वीडन में अंतर यमन वार्ता में शिरकत करेंगे

संयुक्त राष्ट्र| संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस स्वीडन में 13 दिसंबर को अंतर यमन राजनीतिक चर्चा के समापन दिवस में हिस्सा लेंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, गुटेरेस यमन के दो प्रतिनिधिमंडलों के साथ बैठकें करेंगे और इस चर्चा के समापन सत्र को संबोधित करेंगे।


यमन के लिए गुटेरेस के विशेष दूत मार्टिन ग्रिफिथ्स ने गुरुवार से स्टॉकहोम के बाहर यमन के दो पक्षों से चर्चा में शामिल किया है।

आज का इतिहास : 11 दिसंबर को हुआ था इन महापुरूषों का जन्म

ग्रिफिथ्स ने कहा कि दोनों पक्ष सना में हवाईअड्डे को दोबारा खोलने, ताईज और होदेइदाह में संघर्ष को कम करने और कैदियों की अदला-बदली पर समझौते को लागू करने के साथ ही आर्थिक स्थिति में सुधार के समझौते को लागू करने को लेकर चर्चा कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस दौर के अंत तक समझौतों का ऐलान होगा।

LIVE TV