गुटखा उधार ना देने पर बेटों के संग दुकानदार की पीट पीट कर हत्या का आरोपी गिरफ्तार

Report-आदर्श त्रिपाठी/Hardoi  

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की पुलिस ने उधार गुटका ना देने पर पीट-पीटकर दुकानदार की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी को वारदात के 3 सप्ताह बाद गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस इस मामले में मुख्य आरोपी के दो बेटों को पहले भी जेल भेज चुकी है। पकड़े गए आरोपी पर अपने पड़ोस के दुकानदार की हत्या करने का आरोप उधार गुटका न देने पर लगाया गया था। वारदात के बाद से घटना का मुख्य आरोपी फरार चल रहा था।

hatya

पुलिस के कड़े पहरे में खड़े इस शख्स का नाम रामनाथ है। जो पाली थाने के पटियानी मोहल्ले का रहने वाला है।  पुलिस ने इसको हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।

दरअसल रामनाथ से अपने पड़ोस के रहने वाले दुकानदार गंगाराम की अपने बेटों के साथ लाठी-डंडों से पीटकर बेरहमी से इस बात को लेकर हत्या कर दी क्योंकि मृतक दुकानदार गंगाराम ने उसे उधार गुटखा देने से मना कर दिया था।

सुराजी ग्राम गौठान मॉडल योजना से ग्रामीण संतुष्ट, अब जानवर नहीं खराब कर सकेंगे फसल  

इसी बात से गुस्साए रामनाथ ने अपने बेटों के साथ मिलकर गंगाराम को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गया।  मामले में गंगाराम के परिवार वालों ने रामनाथ और उसके बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

पुलिस उसके दो बेटों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है लेकिन वारदात के बाद से रामनाथ फरार चल रहा था।  जिसे पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा है.

LIVE TV