गुजर गए सस्ती कॉल दरों के दिन, अब प्रीपेड ग्राहकों को चुकाना होगा 50 प्रतिशत अधिक शुल्क

आने वाली 6 दिसंबर से प्रीपेड ग्राहकों की जेब पर बोझ बढ़ने वाला है. हाल ही में लिए गए फैसले के बाद सभी प्रीपेड मोबाइल सेवाओं के लिए अब 50 प्रतिशत अधिक शुल्क देना होगा. सभी मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों ने प्रीपेड मोबाइल सेवाओं की दरों में बढ़ोत्तरी कर दी है. रविवार को इस बात की घोषणा की गयी. कंपनियों का कहना है कि वो इस बदलाव के बदले में ग्राहकों को 300 प्रतिशत अधिक फायदा देंगे.

बढ़ी कॉल दरें

कंपनी ने कहा कि वह भारतीय दूरसंचार उद्योग को टिकाउ बनाने रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी. उसने कहा कि वह दूरसंचार सेवाओं के शुल्क में संशोधन को लेकर सरकार के साथ परामर्श प्रक्रिया में सहयोग करते रहेगी. रिलायंस जियो ने वोडाफोन आइडिया और एयरटेल के द्वारा बढ़ी दरों की घोषणा के बाद बयान जारी किया. वोडाफोन आइडिया ने मोबाइल सेवाओं को 42 प्रतिशत तक और एयरटेल ने 50.10 प्रतिशत तक महंगी की है. इन दोनों कंपनियों की संशोधित दरें तीन दिसंबर से प्रभावी होंगी.

प्रीपेड ग्राहकों पर बढ़ा बोझ-

बता दें कि इससे रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने यूजर्स के लिए ऑल इन-वन (ALL IN ONE) प्लान लॉन्च किया था. इसके तहत जियो के 222 रुपये, 333 रुपये और 444 रुपये के नए प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, SMS और अधिक डेटा ऑफर किया जा रहा है. कंपनी का दावा है कि यह बाजार में मौजूद दूसरी कंपनियों के प्लान के मुकाबले 20 से 50 फीसदी तक सस्ता है. कंपनी ने 111 रुपये में 1 महीने अपग्रेड करने की भी सुविधा ऑफर कर रही है. कंपनी के मुताबिक कंपनी अपने बेस प्लान पर 111 रुपये के अतिरिक्त भुगतान पर 1 महीने की अतिरिक्त सर्विस उपलब्ध कराएगी.

राजधानी में आज टैक्सी यूनियनों का धरना प्रदर्शन, स्थानीय लोगों को होगी परेशानी…

छोटे रिचार्ज पैक से एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) पर दबाव

जानकारों का कहना है कि छोटे रिचार्ज पैक से एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) पर दबाव रहता है. बता दें कि हाल ही में कंपनी ने दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज (IUC) लेने का फैसला लिया था. जियो ने IUC की भरपाई के लिए 6 पैसे प्रति मिनट शुल्क लेने का निर्णय किया है. कंपनी ने नए बदलाव के तहत 1 और 7 दिन की वैलिडिटी वाली 19 रुपये और 52 रुपये के पैक को खत्म करने का निर्णय लिया है.

LIVE TV