गुजरात विधानसभा चुनाव : मैदान में अमित शाह और स्मृति ईरानी, करेंगे विपक्षियों का सफाया

गुजरात विधानसभा चुनावनई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को 8 अगस्त को होने वाले गुजरात राज्यसभा की तीन सीटों वाले चुनाव में उतारने का फैसला किया है। इसके साथ ही पार्टी ने इस बार संपतिया उइके को मध्य प्रदेश से राज्यसभा चुनाव में उतारने का फैसला किया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता जेपी नड्डा ने संसदीय बोर्ड की मीटिंग के बाद इन सभी बातों की जानकारी दी।

बाबा रामदेव का ये नुस्खा चीन पर पड़ेगा भारी, निकल जाएगी अकड़, गिड़गिड़ा कर मांगेगा माफी  

बता दें कि अगले साल गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं और इस स्तिथि को देखते हुए केंद्र की बीजेपी सरकार अपनी विपक्षी पार्टियों को किसी भी हाल में जीतने नहीं देना चाहती।

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार एवं राज्यसभा सदस्य अहमद पटेल ने भी राज्यसभा चुनावों के लिए बुधवार को नामांकन पर्चा दाखिल किया।

वहीँ कांग्रेस ने राज्यसभा में पहुंचने के लिए हाल ही में पार्टी से बगावत कर चुके शंकरसिंह वाघेला से समर्थन मांगा है। लेकिन जानकारों के मुताबिक वाघेला और उनके गुट के 11 कांग्रेसी विधायक किसी भी हाल में दोबारा कांग्रेस को समर्थन नहीं देंगे।

खुलासा : आतंकियों तक पैसे पहुंचाने के लिए ये तरीका इस्तेमाल करते हैं हुर्रियत नेता

उल्लेखनीय है कि गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के पास 121 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के पास केवल 57 विधायक हैं। अगर कांग्रेस को अपनी जीत सुनिश्चित करनी है तो उन्हें कम-से-कम 47 विधायकों का समर्थन हासिल करना होगा। लेकिन अगर कांग्रेस ऐसा करने में नाकाम हो जाती है तो बीजेपी को कोई पार्टी गुजरात की सत्ता में आने से नहीं रोक सकती।

LIVE TV