GL vs RPS : गुजरात ने टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला

गुजरात लायंसराजकोट। गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना ने सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 13वें मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। सुरेश रैना की कप्तानी वाली टीम गुजरात आईपीएल के इस सत्र में अब तक अपना खाता नहीं खोल पाई है। अपने अब तक खेले गए दो मुकाबलों में उसे कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा था। पिछले मैच में टीम से बाहर रहने वाले पुणे के कप्तान स्टीवन स्मिथ इस मैच में खेल रहे हैं।

पुणे की टीम ने आईपीएल के इस सत्र की शुरुआत मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए अपने पहले मुकाबले में जीत के साथ की, लेकिन बाकी दो मैचों में उसे किग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम से हार झेलनी पड़ी।

गुजरात टीम में शिविल कौशिक, जेसन रॉय और बारोका के स्थान पर एंड्रयू टाए, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन को जगह मिली है, वहीं शादाब जकाती को भी अंतिम एकादश में मौका मिला है।

इसके अलावा, पुणे टीम में अंकित शर्मा को जगह मिली है। मनोज तिवारी की टीम में वापसी हुई है।

टीमें :

गुजरात लायंस : सुरेश रैना (कप्तान), ब्रैंडन मैक्लम, ड्वेन स्मिथ, एरॉन फिंच, दिनेश कार्तिक, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, प्रवीण कुमार, बासिल थाम्पी, एंड्रयू टाए और शादाब जकाती।

राइजिंग पुणे सुपरजायंट : स्टीव स्मिथ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, मनोज तिवारी, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), अंकित शर्मा, राहुल चहर, इमरान ताहिरस, लौकी फग्र्युसन और शार्दुल ठाकुर।

LIVE TV