यह है दुनिया का सबसे अजीबोगरीब एयरपोर्ट, रनवे पर दौड़ती है ट्रेन

गिसबोर्न एयरपोर्टनई दिल्ली:  एयरपोर्ट का नाम आते ही सबकी आँखों के सामने रनवे पर दौड़ती हवाई जहाज का दृश्य आता है. पर न्यूजीलैंड में एक ऐसा एयरपोर्ट है जिसे दुनिया का सबसे अजीबोगरीब एयरपोर्ट कहा जाता है. क्योंकि इस एयरपोर्ट से हवाई जहाज के साथ रनवे पर ट्रेन भी दौड़ती है. न्यूजीलैंड में गिसबोर्न एयरपोर्ट के मेन रनवे से रेलवे लाइन गुजरती है. यह एयरपोर्ट 160 हेक्टेयर में फैला है. इसके साथ ही यहाँ तीन और रनवे भी हैं.

गिसबोर्न एयरपोर्ट के रनवे पर दौड़ती है ट्रेन..

यहां ट्रेन और प्लेन दोनों को चलाने से पहले ट्रैफिक कंट्रोलर से अनुमति लेनी होती है. जिस वजह से वहां काम कर रहे कर्मचारियों को हर वक़्त खतरे की आशंका बनी रहती है. उनके लिए यहाँ काम करना काफी चैलेंजिग होता है. यह सुबह 6.30 बजे से रात के 8.30 बजे तक ऑपरेशनल रहता है.

रनवे पर रेलवे ट्रैक होने की वजह से कई बार प्लेन को लैंड करने के लिए काफी इंतज़ार करना पड़ता है.

साल भर में इस एयरपोर्ट से लगभग डेढ़ लाख पैसेंजर ट्रैवल करते हैं.

LIVE TV