कोर्ट के फैसले से अब कार कंपनियों में मचा हडकंप, मिल रही बंपर छूट

गाड़ियों पर भारी छूटनई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने एक अप्रैल से BS3 मॉडल के इंजनों की गाड़ियों की बिक्री पर रोक लगा दी है। बढ़ते प्रदूषण के चलते ये बड़ा कदम उठाया गया है। कोर्ट के इस फैसले से एक तरफ जहां वाहन डीलरों में हड़बड़ी मची है वही डीलर ज्यादा से ज्यादा डिस्काउंट देकर  अपने स्टॉक को ख़त्म करना चाहते हैं। हाल ही में 30 से 31 मार्च को दोपहिया कंपनियों ने अपनी गाड़ियों पर भारी छूट देकर आपना स्टॉक खाली किया। तो अब नए वित्त वर्ष की शुरुआत में ही फोर व्हीलर वाहन निर्मता कंपनियां अपने प्रोडक्टस पर 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है।

कार कंपनियों द्वारा दिए जा रहे इन कूल ऑफर से आपको राहत जरूर मिलेगी। अप्रैल की शुरुआत ग्राहको के लिए नई सौगात लेकर आया है। कंपनिया कैश डिस्काउंट के साथ साथ कई अन्य ऑफर भी दे रही है। आइए जानते हैं किस कार पर कितनी छूट मिल रही है।

मारुति सुजुकी

वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपने व्हीकल के सीएनजी वेरिएंट पर भारी भरकम डिस्काउंट दे रही है।

वैगनआर– 58,000 रुपये तक

सेलेरिओ– 45,000 रुपये तक

अल्टो के10– 47,000 रुपये तक

अल्टो 800– 40,000 रुपये तक

अर्टिगा– 25,000 रुपये तक

ईको– 30,000 रुपये तक

हुंडई–

गर्मियों के आते ही तमाम कार कंपनियों ने समर सेल शुरू कर दी है। इसी क्रम में हुंडई भी अपने वाहनों पर फ्री इंश्योरेंस, एक्सचेंज बेनेफिट्स जैसे कई शानदार ऑफर दे रहा है।

ईऑन (पेट्रोल)– 40,000 रुपये तक

ग्रैंड आई10(पेट्रोल)– 68,000 रुपये तक

ग्रैंड आई10(डीजल)– 57,000 रुपये तक

एलिट आई20– 25,000 रुपये तक

एक्सेंट– 45,000 रुपये तक

रेनो-

इस मौके पर भला रेनो अपने ग्राहको को कैसे छोड़ देती। कंपनी ने कैश डिस्काउंट के साथ साथ 1 रुपये में इंश्योटरेंस भी दे रहा है।

डस्टर- 55,000 रुपये तक

पल्स- 40,000 रुपये तक

लॉजी- 55,000 रुपये तक

स्काला- 90,000 रुपये तक

LIVE TV