रंग लाई मोदी की मेहनत, ट्रंप ने निभाया याराना, मिला ‘मेजर डिफेंस पार्टनर’ का दर्जा

गार्जियन ड्रोनवाशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को एक खास तोहफा देने का फैसला लिया है। अमेरिका ने भारत को गार्जियन ड्रोन की बिक्री को मंजूरी दे दी है। यह ऐसी पहली डील है जो अमेरिका ने किसी गैर नाटो सदस्य देश के साथ की है।

यह भी पढ़े:-ब्राजील में वाहनों की भिड़ंत में 21 मरे

अमेरिका ने भारत को 22 गार्जियन ड्रोन की बिक्री को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाशिंगटन यात्रा से पहले इस सौदे को द्विपक्षीय संबंधों की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस यात्रा के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मोदी की पहली बैठक होगी।

खबरों के मुताबिक इस फैसले के बारे में विदेश मंत्रालय ने भारत सरकार और मैन्युफैक्चरर को अवगत करा दिया है। यह सौदा दो से तीन अरब डॉलर यानी करीब 130 से 194 अरब रुपये तक का होने की उम्मीद है।

इसे बनाने कंपनी का कहना है कि यह प्रीडेटर गार्जियन यूएवी, प्रीडेटर बी का एक संस्करण है, जो व्यापक क्षेत्र में निगारानी और खुफिया अभियानों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। यह 50,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ सकता है और 27 घंटे तक हवा में रह सकता है।

यह भी पढ़े:-स्मार्ट सिटी के लिए 30 और नए शहरों की सूची का ऐलान

माना जा रहा है कि भारत-अमेरिका संबंध में यह फैसला पासा पलटने वाला साबित होगा। क्योंकि इससे भारत को अमेरिका द्वारा दिया गया ‘मेजर डिफेंस पार्टनर’ का दर्जा प्रभाव में आ जाएगा। ओबामा प्रशासन के दौरान भारत को ‘मेजर डिफेंस पार्टनर’ का दर्जा देने का फैसला किया गया था जिसे अमेरिकी संसद ने मंजूरी दे दी थी।

हालांकि, अभी इस सौदे से सम्बंधित औपचारिक घोषणा नहीं हुई है।

LIVE TV