फिर कसा प्रजापति पर पुलिस का शिकंजा, चार्जशीट तैयार

गायत्री प्रजापतिलखनऊ। सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. नूतन ठाकुर और उनके पति आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को गाजियाबाद की एक महिला की मदद से दुष्कर्म के फर्जी मामले सहित अन्य फर्जी मुकदमों में फंसाए जाने के मामले में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति तथा अन्य के खिलाफ दर्ज मुकदमे में प्रजापति के खिलाफ आरोपपत्र तैयार कर लिया गया है, जो सोमवार को दाखिल किया जाएगा।

योगी की पुलिस का शर्मनाक चेहरा, बयान देने पहुंची लड़की का थाने में किया रेप

यह तथ्य मामले के सह विवेचक गोमतीनगर थानाध्यक्ष विश्वजीत सिंह ने नूतन को अवगत कराया है। सिंह ने कहा कि इस मामले में प्रजापति की गिरफ्तारी के 90 दिन 24 जुलाई को पूरे हो रहे हैं, इसलिए सोमवार को आरोपपत्र अदालत में दाखिल किया जाएगा।

जून, 2015 में दर्ज कराए गए इस मामले में प्रजापति के अलावा राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष जरीना उस्मानी, पूर्व सदस्य अशोक पाण्डेय और अन्य लोग भी अभियुक्त हैं। इस मामले में जुलाई, 2015 में अंतिम रिपोर्ट लगा दी गई थी, पर नूतन की विरोध याचिका पर सीजेएम लखनऊ के आदेशों के बाद इसकी पुनार्विवेचना की गई।

लखनऊ की तत्कालीन एसएसपी मंजिल सैनी ने मार्च, 2017 में इसकी विवेचना की जिम्मेदारी क्राइम ब्रांच को दी थी। इस वर्ष अप्रैल में प्रजापति को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।

LIVE TV