बैंक मैनेजर की कार से मिले करोड़ों रूपए…

गाड़ी से एक करोड़ 60 लाख रुपये बरामदलखनऊ:बाराबंकी में चेकिंग के दौरान बाराबंकी में चार करोड़ 70 लाख रुपये मिलने का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि सोमवार रात निगोहां में टोल प्लाजा पर पुलिस ने एक गाड़ी से एक करोड़ 60 लाख रुपये बरामद किए। पुलिस ने छानबीन की तो गाड़ी सवार एक शख्स ने बताया कि ये रकम बैंक की है।

पुलिस कार समेत तीनों लोगों को थाने ले आई। जानकारी मिलते ही निर्वाचन आयोग, आयकर विभाग की टीम व बैंक अधिकारी थाने पहुंचे। सीओ मोहनलालगंज नवीन सिंह के मुताबिक टोल प्लाजा पर देर रात चेकिंग की जा रही थी।

गाड़ी से एक करोड़ 60 लाख रुपये बरामद…

इस बीच एक कार (यूपी 32जीपी- 4899) सवार तीन लोगों को रोका गया।

पुलिस ने तलाशी के लिए डिग्गी खुलवाई।

उसमें बोरे व गत्ते रखे थे। जिसके अन्दर रुपये भरे हुए थे। इतनी बड़ी रकम देखकर पुलिस हैरत में पड़ गई।

पूछताछ में पता चला कि कार इंडियन बैंक के चेस्ट ब्रांच के मैनेजर आरपी सिंह की है।

वह अपने एक कर्मचारी व चालक के साथ कार से रायबरेली जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि इस रकम को 11 बैंक में बंटना है।

पुलिस तीनों लोगों को थाने ले आई।

एसडीएम मोहनलालगंज संतोष सिंह व बैंक के जोनल अधिकारी थाने पहुंचे।

बैंक अधिकारियों ने रकम बैंक की बताई। एसडीएम मोहनलालगंज का कहना है मानकों को दरकिनार करके यह रकम ले जाई जा रही था। पूछताछ जारी है।…

LIVE TV