दुल्हन नहीं, हैं कोई और ये जिसे देखकर आपको होगा आश्चर्य

गाजियाबाद। गाजियाबाद के मालीवाड़ा स्थित मैरिज होम में किन्नरों का 10 दिवसीय सम्मेलन चल रहा है। इसमें दिल्ली समेत देश के अलग-अलग राज्यों से आए हजारों किन्नर हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान जब चार किन्नर दुल्हन के रूप में निकलीं, तो वे आकर्षण का केंद्र बन गईं।

गाजियाबाद

10 दिवसीय सम्मलेन का बृहस्पतिवार को आठवां दिन रहा। किन्नरों की गुरु तुलसा ने बताया कि हर साल यह सम्मलेन करते हैं। सम्मेलन में किन्नरों ने देश में अमन की दुआ मांगी।  पिछली बार दिल्ली में हुआ था और इस बार गाजियाबाद में हो रहा है। इस सम्मेलन को भव्य बनाने के लिए हर किन्नर अपनी भागेदारी निभाता है।

कांग्रेस के 134वें स्थापना दिवस पर राहुल ने किया ऐसा काम कि बन गया इतिहास

सम्मेलन में देश और नवजात बच्चों की लंबी उम्र के लिए भी दुआएं मांगी जाती हैं। किन्नर छोटी बबली ने बताया कि इस सम्मेलन में खास तौर से मंगला मुखी किन्नर शामिल होते हैं। कहा कि देश में चल रहे राम मंदिर के मुद्दे पर नेता केवल राजनीति करते हैं। अयोध्या में आम लोगों के लिए अस्पताल, कालेज या आश्रम बनाना चाहिए, जिसमें हर धर्म के लोग जाकर रह सकें।

वहीं, बृहस्पतिवार को सम्मलेन के दौरान चार किन्नरों का दुल्हन के रूप में शृंगार किया गया।

अगर आप के साथ भी जुड़ी है ये आदत, तो जल्द अमीर होने वाले हैं आप…

ये किन्नर दिल्ली निवासी सिल्की, जूली, तानिया और अलीसा रहीं। ये चारों शाम के समय निकाली गई यात्रा में दिल्ली गेट स्थित मंदिर में घंटा चढ़ाने गईं।

इस दौरान ये लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनीं। सम्मेलन में प्रियंका, कविता, शिब्बू, हबीब, रूबी, पायल, रवीना आदि किन्नर मौजूद रहीं।

 

 

LIVE TV