गाजियाबाद में स्वास्थ्य को लेकर चलाया जागरूकता अभियान, विजेताओं को पौधा देकर किया सम्मानित

REPORT:-JAVED/GHAZIYABAD

गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके में कई आरडब्ल्यूए और सामाजिक संगठनों द्वारा नगर निगम और प्रशासनिक अधिकारियों की मदद से रविवार की सुबह पर्यावरण की रक्षा हरियाली को बढ़ावा देने एवं लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से रन फार वृत्त का आयोजन किया गया इस दौरान दूरदराज से आए डेढ़ हजार से भी ज्यादा लोगों ने भाग लिया इतना ही नहीं सभी विनर को पौधे देकर उन्हें सम्मानित भी किया गया।

स्वास्थ्य दौड़ का आयोजन

आपको बताते चलें कि गाज़ियाबाद के वसुंधरा में कई आरडब्ल्यूए व सामजिक संगठनों द्वारा एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मदद से रन फॉर ब्रीथ का आयोजन किया गया. जिसमे 2.5  से लेकर  21 किलोमीटर तक की दौड़ का आयोजन हुआ. इसमें स्थानीय लोगों ने जोश के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया! साथ ही प्रशासनिक अधिकारिओं और नगर निगम ने भी अपनी सहभागिता निभायी. वसुंधरा व वैशाली के करीब  20 आरडब्ल्यूए के साथ ही सामजिक संगठन रेयान, सफाई मुहीम व सफाई एक्सप्रेस के द्वारा इस दौड़ का आयोजन किया गया. जिसमे 12 वर्ष के बच्चे से लेकर 17 वर्ष तक के 1500  से ज्यादा लोगों ने भाग लिया। जिनमें 500 से ज्यादा बच्चो इस दौड़ में शामिल हुए.

दौड़ में पहुंचे धावकों ने इस दौड़ के जरिए सन्देश दिया। कि युवाओं को हरियाली सहित सामजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए!  दौड़ में युवाओं का जोश भी देखते ही बन रहा था! इसमें शामिल बच्चो ने कहा की देश और खासकर एनसीआर में बढ़ता प्रदुषण चिंता का विषय है. इस पर रोकथाम के लिए सरकार के साथ ही लोगों को भी जागरूक होने की ज़रूरत है! सफ़ाई की मुहिम को भी आगे बढ़ाने के लिए यहां आज लोग दौड़े हैं ।

महोबा में फिर रफ़्तार का कहर, रोडवेज बस में ट्रक ने मारी टक्कर, 2 लोगों की मौत

आयोजन करने वाली संस्था के पदाधिकारियों ने भी कहा की पिछले 5 साल से इस मुहिम को चलाया जा हैं । और लगातार इसमें भाग लेने वाले लोगों की संख्या मे बढ़ोतरी हो रही। है।। और भविष्य में इस तरह के आयोजन लगातार होते रहेंगे! उनका कहना था कि लोगो को सामजिक सरोकार के प्रति जागरूकता के लिए और वातावरण की स्वछता के लिए यह आयोजन आज यहां किया गया है।

ताकि बड़ो के साथ ही बच्चे भी जागरूक हो सके औऱ मिलकर सफाई को बढ़ाने में मदद करे। और पॉल्युशन पर रोक लगायी जा सके । गाजियाबाद नगर निगम भी इसमें सहयोग कर रहा है। और दौड़ के रास्तों को साफ किया गया है। वही गाजियाबाद के साथ साथ यहां पंजाब , आगरा ,वाराणसी, मुंबई और चेन्नई के अलावा अन्य कई जगहों से भी लोग यहां पहुचे। और इस रन फ़ॉर ब्रीथ की मुहिम का हिस्सा बने हैं। आयोजकों का मानना है कि जिस तरह से लगातार यह पांचवा रन फॉर ब्रीथ का आयोजन किया गया है और लगातार  भीड़ बढ़ रही है। उससे लगता है निश्चित तौर पर इस आयोजन के बाद लोगों में जागरूकता बढ़ रही है।

LIVE TV