गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा, करंट लगने से किशोर की मौत

REPORT – JAVED/गाजियाबाद

गाजियाबाद मसूरी थाना एरिया के डासना नेशनल हाईवे से सटे राजीव पुरम कॉलोनी में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जिसमें बिजली के नंगे तार की चपेट में आकर एक 15 वर्षीय किशोर झुलस गया। झुलसने की वजह से हॉस्पिटल में इलाज के दौरान किशोर की मौत हो गई ।गुस्साए परिजनों द्वारा रोड पर शव को रखकर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर किया हंगामा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया और कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को रवाना किया।

किशोर की मौत

गौरतलब है कि डासना के नेशनल हाईवे से सटे राजीव पुरम कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब एक 15 वर्षीय किशोर अजय उर्फ राहुल पुत्र सुभाष अपनी छत पर खड़ा होकर बाहर झांक रहा था। मृतक के परिजनों का आरोप है तभी बिजली के तार में करंट आने की वजह से उसकी चपेट में आ गया और झुलस कर नीचे गिर पड़ा। हालांकि आनन-फानन में परिजनों द्वारा झुलसे हुए किशोर को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना पाकर इलाके के लोगों द्वारा बॉडी को सड़क पर रखकर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और हंगामा किया गया । हालांकि इस मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और कार्रवाई का आश्वासन दिया।

विद्युत विभाग के एसडीओ मनोज कुमार ने बताया कि इस तरह का मामला मेरे संज्ञान में आया है मगर इस मामले की जांच पड़ताल कराई जा रही है कि उस तार में करण था या नहीं बहरहाल मैंने इस मामले की जांच और वीडियोग्राफी करा कर पूरे मामले की जांच पड़ताल कराई जा रही है.

सरकारी सुविधाओं से अभी भी महफूज हैं शहीदों के परिजन, परिजनों में रोष व्याप्त

एसएचओ नरेश कुमार सिंह ने बताया कि डासना के राजीवपुरम इलाके में एक 15 वर्षीय किशोर राहुल की बिजली के करंट लगने की सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचा गया और आनन-फानन में झुलसे हुए किशोर को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

परिजनों द्वारा शव को सड़क पर रखने का प्रयास किया गया था । हालांकि सभी परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया है । शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी किसी की तरफ से तहरीर प्राप्त नहीं हो पाई है । तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

LIVE TV