गाजियाबाद मामले पर स्वरा भास्कर पर दर्ज हुई शिकायत

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बुजुर्ग के साथ हुई मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद विवाद बढ़ गया है। दिल्ली में इस विवाद को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने ट्विटर इंडिया के मनीष माहेश्वरी समेत अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत की है। यह शिकायत दिल्ली के तिलग मार्ग के थाने में कराई गई है। इसमें आरोप लगाया गया है कि गाजियाबाद में बुजुर्ग के साथ हुई पिटाई के मामले में इन सभी ने भड़काऊ ट्वीट किया। एडवोकेट अमित आचार्य द्वारा ये शिकायत दर्ज कराई गई है। हालांकि, इस मामले में अभी कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Contempt application against Swara Bhaskar misconceived, says SG Mehta,  cites AG's refusal - TheLeaflet

बता दें कि गाजियाबाद के लोनी इलाके का एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में दाढ़ी वाले बुजुर्ग की कुछ युवकों द्वारा पिटाई की जा रही थी। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था।

इसी के बाद गाजियाबाद पुलिस ने मामले की छानबीन की और सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों को गलत करार दिया। गाजियाबाद पुलिस इस मामले में पहले ही ट्विटर, ट्विटर इंडिया समेत अन्य लोगों पर एफआईआर दर्ज कर चुकी है, जिसको लेकर काफी विवाद हो रहा है।

LIVE TV