इस खास एप में होगी अपराधियों की पूरी कुंडली

mobile-app-designगाजियाबाद. गाजियाबाद पुलिस ने एक मोबाईल ऐप लांच किया । ये ऐप हर पुलिसकर्मी के मोबाईल में होगा । ये ऐप ऑफलाइन भी चलेगा और इसमें हर अपराधी का डाटा होगा नाम बोलते ही या लिखते ही पूरी डिटेल्स होगी । जेल में बंद या छूटे गए अपराधियो की भी होगी डिटेल ।साथ ही थ्री विहलर का सारा डाटा मजूद होगा ।  ये ऐप भारतवर्ष में पहली बार लांच होगा । हर पोलोसिकर्मि बीच चौराहे पर भी अपराधी की शिनाख्त कर सकेगा । आने वाले समय पुरे देश के अपराधी और गैंग का पूरी डिटेल होगी ।
गाजियाबाद के ईशान सिन्हा ने बनाया है ये ऐप।

गाजियाबाद पुलिस ने आज पुलिसकर्मियों के लिए नया ऐप लांच किया । इस ऐप पर हर क्रिमनल का पूरा इतिहास होगा । सिर्फ नाम बोलते ही या लिखते ही उस अपराधी का पूरा डाटा मोबाईल पर आ जायेगा । इस ऐप से पुलिस को कई फायदे की उम्मीद है । जैसे पुलिस ने कोई संधिद पकड़ा तो उसके नाम से उसका सारा रिकॉर्ड पुलिस वाले के सामने होगा । अब कोई अपराधी पुलिस के राडार से नहीं बच पायेगा । इस ऐप में जेल में बंद और छूटे हुए अपराधियो का ब्युरा भी होगा ।

इतना ही नहीं अब इस ऐप पर गाजियाबाद में चलने वाले सभी थ्री विहलर का भी डाटा रहेगा । इसी को लेकर पुलिस ने सभी ऑटो को नया नंबर पुलिस ने अलॉट किया है । अब सिर्फ ये नंबर डालते ही ऑटो की पूरी जानकारी होगी ।

इस ऐप को गाजियाबाद के ईशान ने बनाया है । ईशान पहले भी साइबर क्राइम में पुलिस की मदद करता रहा है । अब ईशान का सपना है की जल्द ही पुरे देश के अपराधियो और गैंग का डाटा हर पुलिसकर्मी के मोबाईल में मजूद रहे । ईशान के मुताबिक अगले 2 सालो में वो ऐसा हो जायेगा ।

इस ऐप की खासियत है की ये ऑफ लाइन भी चलेगा । ये ऐप सिर्फ पुलिसकर्मियों के लिए होगा । सड़क पर चेकिंग करने वाला बीट कांस्टेबल भी अब अप्राधियो के सारी जानकारी से उपडेट होगा । साथ ही थ्री विहलर और अन्य वाहनों से होने वाली अपराधिक घटनाओं का भी जानकारी तुरंत मिल जायेगी ।

LIVE TV