गाजियाबाद के साहिबाबाद में लाइन रिपेयर कर रहे बिजलीकर्मी की करंट लगने से मौत

रिपोर्ट : जावेद चौधरी/गाजियाबाद

गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के कई इलाकों में शनिवार रात से बिजली नहीं आने से परेशानी बढ़ गई है। मेन लाइन में फाल्ट की वजह से कई इलाके अंधेरे में डूबे हुए हैं।

इसी बीच रविवार की शाम हरि ओम नाम का लाइनमैन रिपेयरिंग वर्क में लगा हुआ था। और अचानक से बिजली की सप्लाई चालू कर दी गई। हरिओम की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।

बिजलीकर्मी

इसके बाद लाजपत नगर के स्थानीय बिजली घर पर जमकर हंगामा हुआ। हालात संभालने के लिए भारी पुलिस पर लगाना पड़ा। जिस अस्पताल में हरिओम की लाश को ले जाया गया वहां पर भी जमकर लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ रोष जाहिर किया।

लाइनमैन हरिओम के परिवार का कहना है कि इसमें एक जे ई की गलती है। जिन के इशारे पर बिजली की लाइन ऑन कर दी गई।

एक लापरवाही के कारण एक घर का चिराग बुझ  गया। गाजियाबाद मे ऐसे हादसे पहले भी होते आये है इसके बाद भी स्थानीय बिजली विभाग अभी तक होश मे नही आया है।

भदोही के बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तहरीर, वायरल वीडियो का है मामला

जिसके वजह से लगातार ऐसे हादसे हो रहे है। इस से पहले भी ऐसे हादसे होने पर जनता ने जमकर हगामा काटा । जिसे शान्त कराने के लिये लाठी चार्ज तक करनी पडीं थी।

बहरहाल अब देखने वाली बात ये होगी की इतना सब कुछ हो जाने के बाद बिजली विभाग अपनी नीन्द से उठ पायेगा ओर हादसो मे कुछ कमी आयेगी या फिर ये लापरवाही ओर जान लेगी।

LIVE TV