गाजियाबाद के प्ले स्कूल में लगी आग, बाल बाल बचे बच्चे

रिपोर्ट : जावेद चौधरी/गाजियाबाद

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में हाल ही में गुजरात से सामने आई एक तस्वीर कोई नहीं भूल पाया। एक कोचिंग सेंटर में आग लग गई जिसमें ऊपर से कूदकर जान बचाने की कोशिश में जिंदगी हार गई थी।

ऐसा ही कुछ गाजियाबाद में आज हो जाता। मामला कौशांबी इलाके का है। जहां पर एक प्ले स्कूल में सुबह के समय अचानक आग लग गई। आग काफी ज्यादा थी। और प्ले स्कूल में धुआं भर गया।

प्ले स्कूल में आग

इसी प्ले स्कूल वाली बिल्डिंग में सेकंड फ्लोर पर भी 6 लोग रहते हैं। जो आग से काफी ज्यादा भयभीत हो गए। और बिल्डिंग से बाहर जाने का रास्ता बंद होने की वजह से कूदने की कोशिश करने लगे।

लेकिन मौके पर कुछ ही पलों में फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई और फायर कर्मियों ने इन सब लोगों की जान बचाई।

बिजनौर में दिनभर हुई बारिश से ज़िले की नदियां उफान पर, आने जाने के रास्ते हुए बंद

पहले पीछे के रास्ते से 14 स्कूली बच्चों को बाहर निकाला गया और फिर सीढ़ियों के रास्ते फायर ब्रिगेड की टीम छत पर पहुंच गई।

सभी लोगों को इन्फॉर्म कर दिया कि कूदने की जरूरत नहीं है।

नीचे आग बुझाई जा रही है। तब जाकर 14 बच्चों और 6 लोगों की जान बच पाई। नहीं तो यहां भी भयंकर हादसा हो सकता था।

LIVE TV