गाजियाबाद में सामने आई पुलिस की गुंडागर्दी, प्रोफेसर को दी एनकाउंटर की धमकी

REPORT:- JAVED/GHAZIABAD

गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के राजेन्द्र नगर में एक असिस्टेंट प्रोफेसर को एक इंस्पेक्टर ने मामूली बात पर तब पीटा जब उस प्रोफेसर ने अपनी गाड़ी निकालने के लिये रास्ता मांगा तो बस, इतनी बात पर उस इंस्पेक्टर ने प्रोफेसर के ऊपर लोहे के पाईप से हमला कर उसका सर फाड़ दिया, और कहा कि मैं तेरा एनकाउंटर कर दूंगा तू मुझे जानता नही है. इस बात को सुनकर असिस्टेंट प्रोफेसर काफी घबरा गया और वह लहूलुहान होने के बावजूद भी थाने में पहुंच गया, जहाँ थाना प्रभारी ने उसकी एप्लिकेशन लेकर एफआईआर पंजीकृत करदी है.

प्रोफ़ेसर की पिटाई

बताया जा रहा है कि कस्टम इंस्पेक्टर राजेश कसाना नामक शख्स की गाड़ी को उनका  जानकर गाड़ी के गेट को खोलकर साफ कर रहा था। जिसके कारण कोई अपनी गाड़ी वहां से नही निकाल सकता था। तभी वहाँ निशांत प्रताप सिंह जो दिल्ली में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात है अपने ऑफिस जाने के लिये निकलने की कोशिश करने लगे, लेकिन उनकी गाड़ी तब तक नही निकल सकती थी जबतक इंस्पेक्टर साहब की गाड़ी का दरवाजा बंद नही होता.

प्रोफेसर ने कहा कि मुझे ऑफिस के लिए देर हो रही है आप अपना दरवाजा बंद कर लीजिए तभी उस गाड़ी में से एक शख्स निकला और कहा कि तू इंस्पेक्टर की गाड़ी हटवायेगा तू एक पुलिस वाले की गाड़ी हटवा देगा तू जानता नहीं मुझे इंस्पेक्टर साहब ने  अपनी जैकेट हटाकर अपनी वर्दी दिखाई और नेमप्लेट भी पढ़ाई जिसके बाद निशांत ने कहा कि आप पुलिस वाले हैं तो इसका मतलब रास्ते में गाड़ी खड़ी कर कर किसी को परेशान करेंगे फिर क्या था इंस्पेक्टर साहब को गुस्सा आ गया और उन्होंने निशांत के ऊपर लोहे के पाइप से हमला कर दिया।

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और सपा नेत्री ऋचा सिंह पर दर्ज हुआ रंगदारी और धमकी देने का मामला, ऑडियो वायरल

इंस्पेक्टर साहब का घर भी वहीं था तो उनके जानने वाले भी आ गए और उन्होंने भी निशांत की खूब पिटाई की व निशांत की गाड़ी भी तोड़ी निशांत ने थाना साहिबाबाद में इंस्पेक्टर साहब के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है । अब देखना है की साहिबाबाद पुलिस इंस्पेक्टर साहब के ऊपर क्या कार्यवाही करती है।

आज कल उत्तर प्रदेश में एनकाउंटर का दौर जारी है। जिसको लेकर किसी भी शख्स आम इंसान को कोई भी खाकी वाला डरा सकता है। निशांत एनकाउंटर की बात सुनकर इतना घबरा गया कि वह सीधा पिटने के बाद लहूलुहान होने के बाद भी थाने पहुंच गया उसे पहले नहीं पता था कि यह खाकी वर्दी वाला कस्टम इंस्पेक्टर है।

यह बात पुलिस की जांच पड़ताल मैं सामने आई कि जिन इंस्पेक्टर साहब ने असिस्टेंट प्रोफेसर को एनकाउंटर के नाम से जान से मारने की धमकी दी थी वह सिविल पुलिस में नहीं है कस्टम पुलिस में हैं। बरहाल देखने वाली बात यह है की इंस्पेक्टर साहब के ऊपर f.i.r. तो हो गई है क्या उनके खिलाफ कार्यवाही भी होगी।

LIVE TV