गांव मे उतरा 11000 हजार करेंन्ट

मऊ (ब्यूरो)कोपागंज ब्लॉक के इंदारा गांव मे 11000 हजार करेंन्ट उतरने से कई घरों मे लगे पंखे, टीबी, फ्रिज, कुलर,मोटर,आदि जले। लाखों का नुकसान।
कोपागंज ब्लॉक के इंदारा गांव मे लगा 100केबी का ट्रांसफार्मर गुरुवार को जल गया था।दूसरा ट्रांसफार्मर शुक्रवार को लगाने के बाद स्पलाई चालू किया गया ।तो पुरे गांव मे 11000 हजार करेंन्ट स्पलाई हो गई।जिससे घरों मे लगे इलेक्ट्रॉनिक समान जल गये।कई घरों के वाइंरिग व केबल जलने से आग लग गयी।इस संदर्भ मे जेई कौशल किशोर का कहना है कि ट्रांसफार्मर मे लगा क्वायल बाड़ी मे सट जाने के कारण पुरे गांव मे 11000 हजार सप्लाई हो गया। गांव के उमाशंकर सिंह सुनिल सिंह,शैलेन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह,राजेन्द्र सिंह, प्रमोद सिंह,ओमप्रकाश सिंह,रजनीश सिंह, रमायन गुप्ता, शेषनाथ गुप्ता, कन्हैया गुप्ता, शंकर गुप्ता,चंदन बर्मा आदि लोगों का घरों मे लगे पंखा,कुलर,टीबी, फ्रीज,इस्टेपलाईजर,मोटर ईनवटर आदि इलेक्ट्रॉनिक समान जलने से ग्रामवासियों मे काफ्री आक्रोश व्याप्त हैं।

LIVE TV