गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली अधिकतर सड़कें हुई जर्जर

विधानसभा क्षेत्र कैसरगंज में संपर्क मार्गों की हाल खस्ता है। गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली अधिकतर सड़कें जर्जर हो गई हैं। बहराइच-लखनऊ हाईवे से सटे जमल्दीपुर गांव को जाने वाली मुख्य सड़क अपना वजूद खो रही है।

DJLI`YÀFS¦FÔªF IZY ¦FiF¸F ªF¸F»Qe´F¼S ªFF³FZ ½FF»FF ªFªFÊS ¸FF¦FÊ

कैसरगंज से एक किलोमीटर दूर ग्राम जमल्दीपुर में सड़क की दोनों पटरियों पर अतिक्रमण कर लिया गया है। इससे सड़क जर्जर होने के साथ संकरी हो गई है। इससे चौपहिया वाहनों से गांव तक पहुंच पाना मुश्किल हो गया है। स्थानीय नागरिकों ने क्षेत्रीय विधायक एवं सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा को मार्ग की मरम्मत कराने के लिए कई बार शिकायती पत्र दिया, लेकिन नतीजा शून्य रहा। यही हाल कैसरगंज से पबना जाने वाले मार्ग का भी है। गुथिया जाने वाला मार्ग भी जर्जर हो गया है। कस्बे की अधिकतर गलियां खराब हो गई हैं। सुनने वाला कोई नहीं है।

LIVE TV