गुस्‍साये गांगुली ने कहा, मूर्खों की दुनिया में हैं शास्त्री

गांगुलीनई दिल्‍ली । भारत के दो पूर्व कप्तानों के बीच चल रहा विवाद आज तब नये मोड़ पर पहुंच गया जबकि  सौरव गांगुली ने रवि शास्त्री को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यदि वह भारतीय कोच का पद नहीं मिलने के लिये उन्हें जिम्मेदार ठहरा रहे हैं तो मुंबई का क्रिकेटर खुशफहमी में जी रहा है। अनिल कुंबले के मुख्य कोच पद के लिये चुने जाने के बाद शास्त्री ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति  के एक सदस्य गांगुली तब उपस्थित नहीं थे जब उनका इंटरव्यू लिया गया जिसे वह अनादर मानते हैं।

नई दिल्‍ली में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने रवि शास्त्री के व्यवहार पर निराशा जताते हुए कहा कि राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पूर्व निदेशक मूर्खो की दुनिया में रह रहे हैं। भारतीय टीम के मुख्य कोच के इंटरव्यू से उनका नाम हटाए जाने पर पूर्व शास्त्री मंगलवार को गांगुली पर जमकर बरसे और उन्हें असभ्य भी बताया।

राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच की नियुक्ति के लिए क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) में गांगुली के अलावा, दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और वी.वी.एस. लक्ष्मण शामिल थे और इसमें संजय जगदाले ने भी उनका साथ दिया था।

शास्त्री के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सौरभ ने कहा कि मुख्य कोच पर पर दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले की नियुक्ति समिति का सामूहिक निर्णय था।

सौरभ ने संवाददाताओं को बताया, “मैं काफी दुखी हूं और निराश हूं। उन्हें थोड़ी सी तो परिपक्वता दिखानी चाहिए थी। यह बयान काफी व्यक्तिगत हैं।”

उन्होंने कहा, “अगर शास्त्री को लगता है कि मैं उन्हें मुख्य कोच पद के लिए न चुनने के लिए जिम्मेदार हूं, तो वह ‘बेवकूफों’ की दुनिया में रह रहे हैं।” सौरभ ने मुख्य कोच पर नियुक्त किए गए कुंबले को उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

LIVE TV