गहलोत सरकार ने पेश किया 32,678 करोड़ रुपये के राजकोषीय घाटे का बजट

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए सालाना बजट बुधवार को राज्य विधानसभा में पेश किया। बजट में 32,678.34 लाख रुपये के राजकोषीय घाटे का अनुमान लगाया गया है।वित्त विभाग का कार्यभार देख रहे गहलोत द्वारा अंतरिम बजट की तुलना में पेश वित्त वर्ष 2019-20 के परिशोधित बजट अनुमानों में 2,32,944 करोड़ रुपये से अधिक का कुल व्यय अनुमानित है।

इसके अनुसार आलोच्य वित्त वर्ष में 1,64,004.64 करोड़ रुपये (एक लाख 64 हजार चार करोड़ 64 लाख) रुपये की राजस्व प्राप्तियां अनुमानित हैं।इसके अनुसार 2019-20 के परिशोधित बजट अनुमानों में 1,91,019.61 करोड़ (एक लाख 91 हजार 19 करोड़ 61 लाख) रुपये का राजस्व व्यय अनुमानित है।

बहुत ही कम बजट में घूम सकते हैं आप इन जगहों पर, जानें कौन सी

उन्होंने कहा कि 2019-20 के परिशोधित बजट अनुमानों में राजस्व घाटा 27,014.97 करोड़ 27 हजार 14 करोड़ 97 लाख रुपये अनुमानित है।इसके अनुसार 2019-20 का राजकोषीय घाटा 32,678.34 करोड़ (32 हजार 678 करोड़ 34 लाख) रुपये रहेगा जो सकल राज्य घरेलू उत्पाद जीएसडीपी का 3.19 प्रतिशत है।

LIVE TV