गलत तरीके से बेच रहा था बंदूकें, पुलिस को सूचना देने वाले को दी जान से मारने की धमकी

रिपोर्ट- सैय्यद अबू तलहा

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के लाटूश रोड चौराहे पर एक ऐसा मामला देखने को मिला जहां पर किराए पर रहने वाले युवक मकान मालिक बन गया और उस मकान नंबर पर अवैध सस्त्र चलाने का लाइसेंस भी ले लिया।

बता दें कि जमील अहमद बेग को 114/82,नया गांव वेस्ट अमीनाबाद में 1980 में किरायदार के रूप में रखा और फिर उसी पते पर फ़र्ज़ी कागजों के दम पर लाइसेंस भी ले लिया।

राहुल के इस पत्र से पूरे देश की महिलाओं को मिलेगा उनका अधिकार

अब जब लाइसेंस का नवीनीकरण कराने ले लिए जिलादिकारी कार्यालय पहुँचा तो फिर एक बार उन्ही अवैध कागजों के दम पर फिर पहुँचा लेकिन इस बार उसकी दाल नहीं गली तो जबरन दूसरी दुकान पर फिर भी कब्ज़ा करने की बात करने लगा और धमकी भी देने लगा कि अगर इस मामले को लेकर पुलिस के पास गए तो ऐसी जगह गोली मरूँगा जिसकी सूचना तुम्हारे घर वालो तक नही मिलेगी। और जिसकी सूचना उसने पुलिस में कर दी है और अमीनाबाद थाने में मुकदमा भी दर्ज हो गया।

इस श्रापित पेड़ को छूने से खत्म हो जाती है सारी थकान

अमीनाबाद में गलत पते पर चल रहे मैसर्स इंडिया गन सर्विस की शिकायत करने वाले मिर्जा इरशाद बेग को जान से मारने की धमकी मिल रही है तहरीर पर बुधवार को अमीनाबाद कोतवाली में गन हाउस के मालिक जमील अहमद और सईदुल हसन खान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।।

वहीं इस पूरे मामले पर मिर्जा इरशाद बेग ने बताया डीएम कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया है और लाइसेंस निलंबित कर दिया गया।

LIVE TV