गर्मी से बचने का What an Idea सर जी…!

नई दिल्ली। राजस्थान और गुजरात में पारा 50 डिग्री पार कर रहा है। गर्मी से बचने के सारे जतन बेकार साबित हो रहेे हैं। न एसी काम आ रहा है न पानी। लेकिन तीखी गर्मी से बचने के तरीके खोजने वालों की कमी नहीं। लालू यादव से लेकर देश-दुनिया के वैज्ञानिक गर्मी से निजाते दिलाने के अनूठे तरीके खोज रहे हैं। इन तरीकों को जानकर आप भी कहेंगे What an Idea…

जापान की एसी जैकेट

जापान के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा जैकेट बनाने का दावा किया है, जिसमें अपना एयर कंडीशन सिस्टम लगा होगा। इस जैकेट को बनाने वाली कुचोफुकू लिमिटेड की टीम का कहना है कि उनके जैकेट में लीथियम आयन से चलने वाले दो पंखे लगे हैं। इन्हें एक बार चार्ज कर लेने के बाद यह 11 घंटों तक चलते हैं और कम ऊर्जा की खपत करते हैं। लगभग 87 पौंड रकम के इस जैकेट में प्रति सेकेंड 20 लीटर हवा निकलती है। कंपनी के अध्यक्ष हिरोशी इचीज्ञा का कहना है कि उन्हें इस जैकेट को बनाने का विचार इसलिए आया, क्योंकि इससे पूरे कमरे को ठंडा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह जैकेट साल 2009 में लॉन्च की गई थी।

इंदौर के अनूठे मकान

इंदौर के निरंजनपुर में बने कुछ मकानों की छत पर थर्माकोल बॉल के साथ सीमेंट की कोटिंग की गई। बॉल के कारण दिनभर छत तपने के बावजूद ऊष्मा का असर घर के भीतर नहीं पड़ता। कुछ फ्लैट्स में होलो क्ले टाइल्स का इस्तेमाल किया गया। टाइल्स के बीच 2 से 3 इंच के छेद होने के कारण हवा का प्रवाह बना रहता है। इससे छत व दीवारों में बाहरी तापमान का असर कम होता है। टाइल्स की ऊपरी सतह पर सीमेंट की कोटिंग की गई, ताकि बारिश में छत में सीलन न आए। बेम्बू स्क्रीन शेडिंग डिजाइन मूसाखेड़ी बस्ती के एक कच्चे मकान में अपनाई गई। टीन शेड के ऊपर बांस के टुकड़ों को जोड़कर रखा गया। बांस की ऊपरी सतह पर सफेद पेंट किया गया। इस प्रयोग के बाद घर के भीतर पहले की तुलना में तीन इंच तापमान कम पाया गया। यह अपेक्षाकृृत सस्ता उपाय है और टीन शेड के घरों के लिए लाभकारी है।

लालू यादव के नुस्खे

राष्ट्रीय जनता दल के मुखि‍या लालू प्रसाद भी गर्मी से निजात पाने के तरीके बताते रहे हैं। बीते महीने उन्होंने गर्मी से बचने के कुछ टिप्स दिए। लालू यादव ने लोगों को फ्रिज के ठंड़े पानी की जगह मिट्टी के मटके का पानी पीने की सलाह दी। कोल्ड ड्रिंक्स से गला तर करने वालों को उन्होंने कहा कि इसे छोड़कर मट्ठा पीना शुरू करें। लालू ने कहा कि लोग कंक्रीट कें जंगलों की जगह पुराने मिट्टी के घरों का रुख करें, जिसमें मिट्टी की 20 इंच की गाय के गोबर से लीपी हुई दीवारें हों। लालू के मुताबिक न सिर्फ पुराने कुंओं को जिंदा करना होगा बल्कि हर गांव में कम से कम 10 नए कुएं खोदने होंगे। लालू यादव ने कहा गर्मी से बचना है तो कच्चे आम के टिकोले को अपनाना होगा। अगर लू लगी है तो इसका शर्बत बनाकर पिएं। यह अचूक दवा है।

गर्मी के चक्कर में फंसा फेसबुक

गर्मी में बिजली न रहे तो मुश्किलें बढ़ जाती हैं। बिजली बचाने के लिए देश कई तरह के उपाय करते हैं लेकिन फिलिपीन्स के पुलिस मुख्यायलय ने बिजली बचाने के लिए फेसबुक पर ही रोक लगा दी गई थी। राष्ट्रीय मुख्यालय पर कोई फेसबुक का इस्तेमाल नहीं कर सकता था। 33 हेक्टेयर कैंप क्रैम कॉम्प्लेक्स में प्रबंध विभाग ने इसके लिए बाकायदा मेमो भेजा था। इसमें बिजली बचाने के लिए फेसबुक पर तो रोक लगाई ही गई है, साथ ही एयर कंडीशनर, टीवी और अन्य उपकरणों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई। यह कड़ा उपाय तब किया गया जब गर्मी बढ़ी और इस कॉम्प्लेक्स में बिजली का बिल 23,260 डॉलर तक पहुंच गया। बिजली की खपत यहां 20 फीसदी बढ़ गई थी। हालांकि बाद में फेसबुक बंद करने का फैसला वापस ले लिया गया।

50 डिग्री पार हुआ पारा

भारत में पारा अब तक की सारी ऊंचाइयां तोड़ता हुआ 51 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है। राजस्थान के फलोदी में यह तापमान दर्ज किया गया। देखें अब तक पारे ने 50 का आंकड़ा कितने देशों में पार किया?

1. अमेरिका

56.7° सेल्सियस, 10 जुलाई 1913

2- ट्यूनीशिया

55.0° सेल्सियस, 7 जुलाई 1931

3- कतर

54.4° सेल्सियस, 14 जुलाई 2010

4- इस्राएल

54.0° सेल्सियस, 21 जून 1942

5- कुवैत

53.6° सेल्सियस, 31 जुलाई 2012

6- पाकिस्तान

53.5° सेल्सियस, 26 मई 2010

7- इराक

53.0° सेल्सियस, 3 अगस्त 2011

8- मेक्सिको

52.0° सेल्सियस, 6 जुलाई 1966

9- सउदी अरब

52.0° सेल्सियस, 23 जून 2010

10- भारत

51.0° सेल्सियस, 19 मई 2016

LIVE TV