गर्मी ने बढ़ाई किसानों की समस्या, जानिए आखिर क्यों हो रहा है ज्यादा नुकसान

उत्तर भारत (North India) में बीते कुछ सप्ताहों से भीषण गर्मी की पड़ रही है, एसे में यूपी (UP) में भीषण गर्मी का दौर जारी ही है और पुराने रिकॉर्ड टूट रहे हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग यानि कि (IMD) के अनुसार भी अभी तत्काल इससे राहत के कोई संकेत नहीं दे रहा है। वहीं अब इस भीषण गर्मी ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है, जहां राज्य में भीषण गर्मी और तापमान में लगातार बढ़ोतरी के कारण आलू की फसल खराब होने से किसान परेशान हैं।

क्या बोले किसान?

यूपी के संभल में भीषण गर्मी के कारण आलू की फसल खराब हो रही है, जिससे किसान परेशान हैं, मंडी में पहुंचे एक किसान ने बताया, “अचानक से तापमान बढ़ जाने के कारण मेरा ज्यादा माल खराब निकल रहा है, इसकी वजह से ज्यादा नुकसान हो रहा है।”

कई हिस्सों में चली ‘लू’


वही वाराणसी, प्रयागराज, बांदा और कानपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में ‘लू’ चली, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार शनिवार को राज्य ही नहीं पूरे देश में बांदा में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान सामान्य से 6 ज्यादा 48.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वही मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 30 सालों का यह सबसे गर्म दिन था।

LIVE TV