गर्मी ने बजाया बैंड ! तापमान 45 पार …

रिपोर्ट – ब्रजेन्द्र रजपूत

महोबा : बुंदेलखंड के महोबा जनपद में गर्मी के चलते आमजन का जीना मुश्किल हो गया है | तेज धूप और तापमान में लगातार हो रही बढ़ोतरी से लोग खासे प्रभावित नजर आ रहे हैं |

जहाँ एक ओर लोग अपने तन को ढंक कर चल रहे हैं तो दूसरी ओर तरल पेय पदार्थों का सेवन कर गर्मी से निजात पाने की कोशिश में लगे हैं |

बुंदेलखंड में इस समय तापमान 45 के पार हो जाता है | तापमान में इस कदर हो रही बढ़ोत्तरी की मुख्य वजह बुंदेलखंड का पहाड़ी इलाका होना बताया जा रहा है | लोगों की मानें तो पहाड़ी क्षेत्र होने के चलते यहाँ का तापमान दूसरे क्षेत्रों की अपेक्षा ज्यादा गर्म रहता है |

गर्मी का शितम अगर सही मायने में कहीं है तो वो है बुंदेलखंड में | जहाँ सुबह 10 बजे से ही लोगों को तेज धूप और गर्म हवाओं का सामना करना पड़ता है |

 

जनपद एटा में जनता ने लाइव देखा मोदी का शपथ ग्रहण समारोह, खूब बंटी मिठाईयां !

 

ऐसे में कामगार , मजदूर और बूढ़े , बच्चे लगभग सभी लोग प्रभावित हैं | तापमान का 45 पार जाना कहीं न कहीं बुंदेलखंड की भौगोलिक स्थिति के कारण भी है क्योंकि यह क्षेत्र पठारी और पहाड़ी इलाकों में आता है |

जिस वजह से यहाँ गर्मी अन्य क्षेत्रों की तुलना में अधिक होती है | लोगो का तन ढँक कर चलना और तरल पदार्थों का सेवन करना आपको दिखा सकता है कि महोबावासी इस बेतहाशा गर्मी में कैसे अपना जीवन यापन करते होंगे |

 

LIVE TV