गर्मी का असर ! सरिताताल में बने वाटर फॉल में पर्यटकों की संख्या बढ़ी, लेकिन टिकट की कीमत कम करने की हुई मांग…

रिपोर्ट – कान्ता पाल

उत्तराखंड : नैनीताल के समीप सरिताताल में बने वाटर फॉल में भी गर्मी का असर साफ देखा जाने लगा है | गर्मी बढ़ने के साथ ही सरिताताल के जल प्रपात में पानी कम हो गया है |

जिससे यहां आने वाले पर्यटकों को मायूसी हो रही है तो वहीं वन विभाग ने यहां आने वाले सैलानियों के लिए टिकट बढ़ा दिया है | पिछले कुछ सालों तक बीस रुपये के टिकट को बीते साल से वन विभाग ने 50 रूपए कर दिया है |

टिकट बढ़ने के बाद सैलानियों की संख्या में कमी आई है तो कई पर्यटक इस स्थान पर जाने से कतरा रहे हैं | जब हमने पर्यटक से बात की तो उनका साफ तौर पर कहना था कि टिकट के दामों में कमी होनी चाहिए |

 

BHU में मेडिकल की छात्रा ने हॉस्टल में लगाई फांसी, मिला कई पन्नों का सुसाइड नोट !…

 

ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग यहां आ सकें | तराई में पड़ रही गर्मी से बचने और ठंडे मौसम का लुत्फ उठाने नैनीताल आए पर्यटक सरिता ताल के जल प्रपात में जमकर मस्ती करते और सेल्फी लेते नजर आए |

गौरतलब है कि सडियाताल के पास 2007 के बाद वन विभाग ने सरिता ताल से नाले में बहने वाले पानी को जल प्रपात के रुप विकसित किया गया |

बाद वन विभाग ने बैठने समेत अन्य व्यवस्था पर्यटकों के लिये बढ़ा दी | जिसके बाद पर्यटकों की संख्या बढने लगी आज नैनीताल के समीप बनाया गया यह जल प्रपात पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है |

 

LIVE TV